लड़की ने स्कैमर के साथ कुछ ऐसे खेला खेल, फोन काट फरार हुआ स्पैम कॉलर, यूजर्स बोले - दीदी खेल गईं

इंस्टाग्राम पर स्पैम कॉलिंग का एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की क्रेडिट कार्ड स्पैम कॉलर को कुछ इस कदर सबक सिखाती है, जिसे देख आपकी हंसी निकल जाएगी।

क्रेडिट कार्ड स्कैमर के साथ लड़की ने किया प्रैंक (Instagram)

मुख्य बातें
  • स्पैम कॉलर को सिखाया सबक
  • स्कैमर के ही ले लिए मजे
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Prank With Credit Card Scammer: इन दिनों स्कैम का जमाना चल रहा है, जिसे देखो वह स्कैम के चपेट में आ रहा है। इसके लिए पहले कॉल आता है और फिर सीधे-साधे ग्राहकों को अच्छे-अच्छे ऑफर्स का झासा दिया जाता है। अगर लोग इनके झांसे में आ जाते हैं तो फिर वह इनका शिकार भी बन जाते हैं। ऐसे ही करके स्कैमर लोगों को लाखों रुपए ऐठ लेते हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की को क्रेडिट कार्ड स्कैमर का कॉल आता है। इस पर लड़की कामुकता भरी आवाज से उससे बात करना स्टार्ट करती है। पहले स्कैमर कहता है कि क्या मेरी बात तान्या से हो रही है, तो लड़की कहती है कि बात करने के लिए एक दबाएं। कामुकता भरी आवाज सुनकर स्कैमर भी एक का बटन दबा देता है, फिर लड़की कहती है ओ-ओ टाइम्स अप! तब उसको एहसास होता है कि उसके साथ खेल हो रहा है, फिर वह फोन काटकर रफूचक्कर हो जाता है।

क्रेडिट कार्ड स्कैमर के साथ लड़की ने किया प्रैंक

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों के काफी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि यह बहुत ही खतरनाक प्रैंक था, स्कैमर सदमे में होगा। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि अब वह दुबारा किसी के साथ स्कैमिंग नहीं करेगा। बता दें, इस वीडियो को tanya_nambiar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 1 लाख 92 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।

End Of Feed