VIDEO: भयंकर तूफान के बीच लड़की ने किया प्रपोज, फिर ब्वॉयफ्रेंड ने जो किया..देखने लायक था नजारा
Viral Video: सोशल मीडिया मंच एक्स पर @goodluckbabe हैंडल से एक वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में लिखा गया कि, 'मैंने आज अपने साथी को प्रपोज किया! हमने गाड़ी रोकी ताकि हम तूफान देख सकें जो हमसे 40 मिनट की दूरी पर था।
लड़की ने तूफान के बीच किया प्रपोज।
Viral Video: दुनिया का हर कपल अपने उस लम्हे को यादगार बनाना चाहता है जब वो पार्टनर को प्रपोज करे। लगभग हर कपल की ये ख्वाहिश होती है कि, वे अपने पार्टनर को एक बड़ा, अच्छा और यादगार प्रपोजल दें। ऐसा ही कुछ अमेरिकी महिला ने अपने पार्टनर के लिए किया। इस महिला के प्रपोजल में सबसे खास बात ये है कि लड़की ने लड़के को भयंकर तूफान के बीच प्रपोज किया। जी हां, जिस समय तेज हवा के झोंके चल रहे थे उसी समय कपल से कुछ दूरी पर भयानक तूफान उठ रहा था। इसी तूफान के बीच महिला ने पार्टनर को सरप्राइज देते हुए अपने प्यार का इजहार किया। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
महिला ने शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया मंच एक्स पर @goodluckbabe हैंडल से एक वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में लिखा गया कि, 'मैंने आज अपने साथी को प्रपोज किया! हमने गाड़ी रोकी ताकि हम तूफान देख सकें जो हमसे 40 मिनट की दूरी पर था। हम दोनों को तूफान और तूफान का पीछा करना पसंद है, इसलिए मैं तूफान के सामने प्रपोज करना चाहती थी। मैंने कभी नहीं सोचा था वास्तव में तूफान के सामने ऐसा करने का अवसर मिलेगा।' वीडियो की शुरुआत में इस कपल को खड़े होकर तूफान देखते हुए दिखाया गया है। तभी महिला हाथ में अंगूठी लेकर घुटनों के बल बैठ जाती है और अपने पार्टनर से उससे शादी करने के लिए कहती है। जवाब में उसका पार्टनर उत्साह से उछल पड़ता है और हां कहता है। इसके बाद लड़का अपनी प्रेमिको प्यार से अपनी बांहों में भर लेता है।
व्यूज और कमेंट्स की आई बाढ़
इस वीडियो को एक्स पर 27 अप्रैल को शेयर किया गया था। जिसके बाद से इस वीडियो को करीब तीन लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं शेयर की बात करें तो अब तक इस वीडियो को र 6,000 से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं। कई लोगों ने वीडियो देखने के बाद इस पर रिएक्ट भी किया। एक यूजर ने कहा कि, 'मुझे यह पसंद है कि यह कितना प्यारा और प्रामाणिक है। मैं एक दिन इसी तरह प्यार का अनुभव करना चाहता हूं।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'यह बहुत प्यारा है! मेरी आंखें फटी रह गईं। बधाई हो!' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'ओएमजी, यह बहुत प्यारा है! बधाई हो।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited