Watch: महिला ने ऐसी जगह गुदवाया पति के नाम का टैटू, लोग बोले- ये प्यार नहीं पागलपन है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने पति के नाम का टैटू अपने माथे पर बनवा रही है, जिसे देखने के बाद लोगों के अजीबोगरीब कमेंट्स आ रहे हैं।
माथे पर बनवाया पति के नाम का टैटू (Image Credit - Instagram)
- महिला ने बनवाया पति के नाम का टैटू
- माथे पर कारीगरी करवाते वीडियो वायरल
- भड़के लोगों ने महिला को दी सलाह
Husband Name Tattoo On Forehead: पति-पत्नी का प्यार कितना पवित्र और कितना संगठित होता है, शायद ही इसका अंदाजा लगाया जा सकें। लेकिन कुछ लोग समाज में ऐसे भी हैं, जिनके प्यार जताने के तरीके समाज की तरह ही एडवांस हो गए हैं। एक ऐसा ही वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद शायद आपका भी रियक्शन प्रो लेवल वाला आए। वैसे ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और काफी शेयर भी किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में एक महिला दिखाई दे रही है, जो अपने माथे पर सतीश नाम का टैटू बनवाती नजर आ रही है। दरअसल, महिला अपने पति के नाम का टैटू बनवा रही है, जिसे देखने के बाद काफी लोग उसकी तारीफ भी कर रहे हैं तो इस पर काफी लोग भड़क भी गए हैं। यह वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है। क्योंकि यह वीडियो बेंगलुरु स्थित टैटू पार्लर किंग मेकर टैटू स्टूडियो द्वारा अपलोड की गई है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि महिला इस टैटू को लेकर कितनी एक्साइटेड है और कितनी खुश भी..।
माथे पर बनवाया पति के नाम का टैटू
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) पर अब तक कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा कि सच्चे प्यार को उल्टी-सीधी हरकतों से नहीं बल्कि प्यार और देखभाल से महसूस किया जाता है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसे ओवरएक्शन कहते हैं, इंस्टाग्राम को डिसलाइक का भी बटन रखना चाहिए। वैसे इस वीडियो पर अब तक लाखों लाइक्स आ चुके हैं और काफी बार इसे शेयर भी किया जा चुका है। बता दें, इस वीडियो को 'king_maker_tattoo_studio' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है तो यह वीडियो (Trending Video) आपको कैसी लगी कमेंट कर हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited