ओ तेरी ! जिस टिकटॉक की वजह से कंपनी ने छीनी थी जॉब, अब उसी प्लेटफॉर्म से लाखों कमा रही ये लड़की
Viral News : मास्टर डिग्री कंप्लीट करने के बाद एक क्लिनिकल थेरेपी में नादिया खालिद (Nadia Khaled) नामक लड़की काम करती थी। 22 वर्षीय ये लड़की यहां पर एडिक्शन काउंसलर के तौर पर जॉब कर रही थी।
जॉब से निकाली जाने वाली नादिया। (Photo Credit : @nadia.khaledd)
Viral News : आज के समय में सोशल मीडिया का इतना कॉमन हो चुका है कि बच्चे हों या युवा, बड़े हों या बुजुर्ग सभी के दिन का काफी समय मोबाइल पर ही बीतता है। ऐसे में टिकटॉक, स्नैपचैट, फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और ट्विटर कंपनियों के लिए भी मुसीबत बनते जा रहे हैं क्योंकि कई बार एम्प्लॉयज को वर्कप्लेस पर रील बनाते देखा जाता है। व्यूज और फॉलोवर बढ़ाने के चक्कर में लोग ऑफिस में काम से ज्यादा प्राथमिकता वीडियो बनाने और फोटो लेने में निकाल देते हैं। अगर आप भी ऐसा कोई काम करते हैं तो सतर्क हो जाइए, क्योंकि कंपनियों ने अब ऐसे (रील एडिक्ट) एम्प्लॉयज पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर एक लड़की को टिकटॉक वीडियो बनाने पर अपनी जॉब से हाथ धोना पड़ गया।
एम्प्लॉय ने सुनाई दास्तां
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मास्टर डिग्री कंप्लीट करने के बाद एक क्लिनिकल थेरेपी में नादिया खालिद (Nadia Khaled) नामक लड़की काम करती थी। 24 वर्षीय ये लड़की यहां पर एडिक्शन काउंसलर के तौर पर जॉब कर रही थी। नादिया खालिद ने अपनी पूरी दास्तां सुनाई है। उन्होंने कहा है कि नौकरी से निकाले जाने के बाद अब वो ऐसा काम कर रही हैं जहां पर उनकी लाखों की कमाई हो रही है। उन्होंने बताया कि, काउंसिलिंग का काम उन्हें कुछ खास पसंद नहीं आ रहा था। नादिया ने लोन लेकर पढ़ाई की थी और पैसे की कमी पूरा करने के लिए उन्हें कम सैलरी में काम करना पड़ रहा था, लेकिन टिकटॉक वीडियो बनाने पर उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।
अब हैं लाइफ कोच और लाखों में कमाई
नादिया के मुताबिक, नौकरी से टर्मिनेट किए जाने के बाद उन्होंने उसी टिकटॉक पर अपनी सक्रियता में इजाफा किया और जीवनयापन से संबंधित टिप्स देने लगीं। अब वे फिलहाल, लाइफ कोच के तौर पर काम कर रही हैं। बता दें कि, ये काम लोगों की मानसिकता को बदलता है। इस काम से नादिया की कमाई छह अंकों में होने लगी है। वे खुद बताती हैं कि, उनके टर्मिनेशन ने उन्हें खुद का काम शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Viral Video: लोकल ट्रेन में लड़की ने किया ऐसा अश्लील डांस, देखकर आंखें फटी रह जाएंगी
Video: 13000 फीट की ऊंचाई पर हवा में लहराया महाकुम्भ का झंडा, भारत की बेटी ने विदेश में किया अजब कारनामा
Video: बच्चा है या तबाही! आज की रात गाने पर किया इतना जोरदार डांस, तमन्ना भाटिया भी फिदा हो जाएंगी
Uber के भारतीय ड्राइवरों का मजाक उड़ाने पर अमेरिकी महिला को नौकरी से निकाला, वायरल हुई पोस्ट
ट्रेन में युवकों ने सितार-तबला से बांधा समा, यूजर्स बोले - कॉन्सर्ट में जाने से अच्छा है ट्रेन की टिकट ही ले लो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited