ओ तेरी ! जिस टिकटॉक की वजह से कंपनी ने छीनी थी जॉब, अब उसी प्‍लेटफॉर्म से लाखों कमा रही ये लड़की

Viral News : मास्‍टर डिग्री कंप्‍लीट करने के बाद एक क्लिनिकल थेरेपी में नादिया खालिद (Nadia Khaled) नामक लड़की काम करती थी। 22 वर्षीय ये लड़की यहां पर एडिक्शन काउंसलर के तौर पर जॉब कर रही थी।


जॉब से निकाली जाने वाली नादिया। (Photo Credit : @nadia.khaledd)

Viral News : आज के समय में सोशल मीडिया का इतना कॉमन हो चुका है कि बच्‍चे हों या युवा, बड़े हों या बुजुर्ग सभी के दिन का काफी समय मोबाइल पर ही बीतता है। ऐसे में टिकटॉक, स्‍नैपचैट, फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, थ्रेड्स और ट्विटर कंपनियों के लिए भी मुसीबत बनते जा रहे हैं क्‍योंकि कई बार एम्‍प्‍लॉयज को वर्कप्‍लेस पर रील बनाते देखा जाता है। व्‍यूज और फॉलोवर बढ़ाने के चक्‍कर में लोग ऑफिस में काम से ज्‍यादा प्राथमिकता वीडियो बनाने और फोटो लेने में निकाल देते हैं। अगर आप भी ऐसा कोई काम करते हैं तो सतर्क हो जाइए, क्‍योंकि कंपनियों ने अब ऐसे (रील एडिक्‍ट) एम्‍प्‍लॉयज पर एक्‍शन लेना शुरू कर दिया है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर एक लड़की को टिकटॉक वीडियो बनाने पर अपनी जॉब से हाथ धोना पड़ गया।
संबंधित खबरें

एम्‍प्‍लॉय ने सुनाई दास्‍तां

संबंधित खबरें
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मास्‍टर डिग्री कंप्‍लीट करने के बाद एक क्लिनिकल थेरेपी में नादिया खालिद (Nadia Khaled) नामक लड़की काम करती थी। 24 वर्षीय ये लड़की यहां पर एडिक्शन काउंसलर के तौर पर जॉब कर रही थी। नादिया खालिद ने अपनी पूरी दास्‍तां सुनाई है। उन्‍होंने कहा है कि नौकरी से निकाले जाने के बाद अब वो ऐसा काम कर रही हैं जहां पर उनकी लाखों की कमाई हो रही है। उन्‍होंने बताया कि, काउंसिलिंग का काम उन्‍हें कुछ खास पसंद नहीं आ रहा था। नादिया ने लोन लेकर पढ़ाई की थी और पैसे की कमी पूरा करने के लिए उन्‍हें कम सैलरी में काम करना पड़ रहा था, लेकिन टिकटॉक वीडियो बनाने पर उन्‍हें नौकरी से निकाल दिया गया।
संबंधित खबरें
End Of Feed