Shocking: इस महिला की काली हो गई जुबान! बाल भी उग आए, देखकर डॉक्टर्स भी हुए हैरान

Ajab Gajab News: मह‍िला रेक्टल कैंसर (rectal cancer) से पीड़ित थी। 14 महीने पहले एक अस्पताल से महिला ने इसका इलाज करवाना शुरू किया। कीमोथेरेपी के दौरान डॉक्‍टर्स ने ​माइनोसाइक्लाइन (minocycline) नाम की एंटीबायोटिक दवा महिला को दी।

महिला का काली हुई जुबान (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • रेक्टल कैंसर से पीड़ित थी महिला
  • कीमोथेरेपी के दौरान खाई एंटीबायोटिक
  • जीभ में उग आए काले घने बाल

Ajab Gajab News: इस दुनिया में बहुत सारी हैरान करने वाली घटनाएं घटती हैं। कई बार लोगों को दवाएं रिएक्शन कर जाती हैं। इसी क्रम में एक जापानी महिला ने एंटीबायोटिक्स खा लिया। इसके बाद महिला के साथ जो हुआ, वह हैरान करने वाला है। एंटीबायोटिक लेने की वजह से 60 साल की महिला की जीभ ही काली हो गई। सिर्फ यही नहीं, उस महिला के पूरे जीभ पर काले बाल उग आए और चेहरे पर भी काले धब्‍बे पड़ गए। महिला जब अपना इलाज करवाने अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर्स भी हैरान रह गए।

संबंधित खबरें

महिला के जीभ पर काले रंग के बालों की कालीन

संबंधित खबरें

Metro वेबसाइट की खबर के अनुसार, महिला के साथ ऐसा एंटीबायोटिक दवाओं के दुर्लभ रिएक्‍शन की वजह से हुआ। इस बीमारी को लिंगुआ विलोसा निग्रा अथवा ब्लैक हेयरी टंग (BHT) कहा जाता है। ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में इसे लेकर एक केस रिपोर्ट भी पब्‍ल‍िश की गई है। इसके मुताबिक मह‍िला रेक्टल कैंसर (rectal cancer) की समस्या से पीड़ित थी। 14 महीने पहले महिला ने एक अस्पताल से इस बीमारी का इलाज करना शुरू किया। महिला की कीमोथेरेपी चल रही थी। इस दौरान कीमोथेरेपी के हान‍िकारक प्रभाव को कम करने के लिए डॉक्‍टर्स नेमाइनोसाइक्लाइन (minocycline) नाम की एंटीबायोटिक दवा महिला को दी।

संबंधित खबरें
End Of Feed