बाप रे! नेचुरली लिप प्लंपिंग के लिए महिला ने इस्तेमाल की हरी मिर्च, आगे का नजारा देख हर कोई चौंका

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को देखने के बाद आपके कान से धुआं निकल जाएगा। इस वीडियो में नजर आ रही लड़की नेचुरली लिप प्लंपिंग के लिए अपने होंठों पर हरा मिर्च लगा रही है।

नेचुरली लिप प्लंपिंग के लिए लगाया हरी मिर्च (Instagram)

मुख्य बातें
  • नेचुरली लिप प्लंपिंग के लिए किया खतरनाक काम
  • लिप बड़े करने के लिए लगाया हरी मिर्च
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Natural Lip Plumping: आजकल महिलाएं खुद को सुंदर दिखाने के लिए न जाने क्या-क्या करती रहती हैं। इसके लिए वे अपने चेहरे पर कई सारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। कई बार तो वे ऑर्गेनिक चीजों को भी लगाती है ताकि उनका चेहरा आकर्षण का केंद्र बन जाए और सभी उनकी तारीफों के पूल बांधें। एक ऐसा ही वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो बेहद ही कमाल का है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला नजर आ रही है, जो अपने होंठों पर हरी मिर्च लगाती दिख रही है। महिला ऐसा कारनामा इसलिए कर रही है ताकि उसका फेस ग्लो करे और उसके होंठ सुंदर दिखे। नेचुरली लिप प्लंपिंग के लिए महिला का हरी मिर्च का इस्तेमाल करना लोगों का काफी अजीब लग रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा करने से होंठ पर दाने भी निकल सकते हैं। वहीं, कुछ का कहना है कि ऐसा करना कारगर साबित होता है।

End Of Feed