होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

GF हो तो ऐसी ! हत्यारे आशिक को वीगन बनाने के लिए महिला ने उठाया ऐसा कदम, कहा - हर एक प्रयास करुंगी

हाल ही में एक महिला ने अपनी कहानी शेयर की है, जिसमें उसने बताया कि वह अपने हत्यारे आशिक को वीगन बनाना चाहती है। इसके लिए सारी कोशिशें करने को तैयार है। हालांकि, उसे इस बात का भी अंदाजा नहीं था कि उसके ब्वॉयफ्रेंड एक हत्यारा है।

Stella ParisStella ParisStella Paris

Image Credit - Social Media

मुख्य बातें
  • हत्यारे आशिक को वीगन बनाना चाहती है महिला
  • सारी कोशिश करने को तैयार है महिला
  • आशिक के बारे में महिला को पहले नहीं था पता

Stella Paris And Her Murderer Boyfriend: काफी बार हम लोगों के साथ कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती है, जिसके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं होता है। ये उन घटनाओं में से एक होती है, जो जिंदगी का एक सबक दे जाती है। लेकिन कहते हैं न उन घटनाओं से सीख लेकर जो आगे निकलने की कोशिश करता है और मजबूती से फैसला लेता है, वही सिकंदर कहलाता है। कुछ ऐसा ही हुआ यूके की एक 36 साल की मॉडल स्टेला पेरिस के साथ, जो अपने ब्वॉयफ्रेंड को अब वीगन बनाना चाहती हैं, लेकिन क्यों आइए जानते हैं..

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

दरअसल, मॉडल स्टेला ने साल 2012 से क्रिस्टोफर गेस्ट मोरे को डेट करना शुरू किया था, जो अब जेल की सजा काट रहा है। हुआ कुछ यूं था कि क्रिस्टोफर ने 2003 में चार साथियों के साथ मिलकर एक अन्य साथी ब्रायन वाटर्स की हत्या कर दी थी। इसके लिए पहले तो उसने उसे जलाया और फिर जलते प्लास्टिक से जला दिया था, इससे आई चोट के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। इसका कारण यही था कि ब्रायन 20 लाख रुपए के ड्रग्स का कर्ज न चुका सका था। इसके बाद वह पुलिस से भागता फिर रहा था। फिर साल 2012 में जब उसकी मुलाकात स्टेला से हुई थी, तो स्टेला को उसके बारे में कुछ पता नहीं था बल्कि क्रिस्टोफर ने अपना नाम भी बदल लिया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed