Ajgar Ka Video: अजगर के साथ बाथटब में नहा रही थी महिला, नजारा देखकर रोम-रोम कांप जाएगा

Ajgar Ka Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला मजे लेते हुए अजगर के साथ बाथटब में नहा रही थी। जिसने भी इस नजारे को देखा वो देखता ही रह गया।

अजगर के साथ नहा रही थी महिला (तस्वीर साभार- इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • अजगर के साथ नहा रही थी महिला
  • अंदाज देखकर दंग रह गए लोग
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Ajgar Ka Video: बहुत पुरानी कहावत है शौक बड़ी चीज है। किसी को घूमने का शौक होता है, तो किसी को गाड़ियों का शौक होता है। किसी को खाने का शौक होता है, तो किसी को अमीर बनने का शौक होता है। इतना ही नहीं शौक को पूरा करने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने के लिए और कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन, कुछ लोगों का शौक देखकर दुनिया दंग (Shocking Video) रह जाती है और उसपर यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है। इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला का शौक देखकर आप कांप जाएंगे।

अजगर सांप के बारे में तो हम सब जानते हैं। ऐसा कहा जाता है कि अजगर किसी को भी निगल लेता है। सोशल मीडिया पर आपने इस तरह के कई वीडियो भी देखे होंगे। लेकिन, एक महिला विशालकाय अजगर के साथ बाथटब में मजे लेते हुए नहा रही थी। सुनकर भले ही आपको यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है। वीडियो में आप देख सकते हैं महिला विशालकाय अजगर को अपनी बॉडी में लपेटकर बाथटब में बैठी है। अजगर को प्यार कर रही है, किस कर रही है और उसके साथ नहा रही है। दिल थामकर पहले इस वीडियो को देखें...

End Of Feed