Desi Jugaad: ये है गांव का असली देसी जुगाड़, एक तरफ से ठंडा पानी डालिए और दूसरी तरफ से गर्म पानी निकालिए

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक महिला पानी गर्म करने के लिए बिना इलेक्ट्रिसिटी वाले देसी गीजर का इस्तेमाल करती है। इस देसी गीजर में आप एक तरफ से ठंडा पानी डालेंगे और दूसरी तरफ से गर्म पानी निकलेगा।

इंस्टेंट पानी गर्म के लिए गांव का देसी गीजर (Instagram)

मुख्य बातें
  • महिला ने किया देसी गीजर का इस्तेमाल
  • इंस्टेंट पानी गर्म करने का निंजा टेक्निक
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Village Desi Geyser: ठंड अपने चरम पर है और गलन भी काफी बढ़ चुकी है। ऐसे में लोग ठंडा पानी को छुना तक पसंद नहीं कर रहे हैं। ऐसे में बर्तन धोना हो या फिर हाथ-पैर लोग गर्म पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए वे या तो गीजर चालू कर रहे हैं या फिर इमर्शन रॉड का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन इन दोनों को चालू करने के लिए इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत पड़ती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रही महिला देसी गीजर का इस्तेमाल कर रही है। गांव के इस देसी गीजर से पानी गर्म करने के लिए किसी प्रकार की कोई बिजली भी नहीं चाहिए। ये देसी गीजर बिल्कुल इंस्टेंट पानी गर्म करके देता है। दरअसल, इस गीजर के अंदर पहले आग सुलगाई जाती है और जब ये गर्म हो जाती है तो एक तरफ से इसमें पानी डाला जाता है, जिससे दूसरी तरफ से निकलने वाला पानी एकदम गर्म रहता है।

इंस्टेंट पानी गर्म के लिए गांव का देसी गीजर

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि पहले के लोग बिना इलेक्ट्रिसिटी के सारे काम आसानी से कर लिया करते थे। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये है गांव का देसी गीजर। बता दें, इस वीडियो को 'aggnesgaming11' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 8 लाख 97 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

End Of Feed