Viral Video: महिला ने कार चलाते समय क्लच के बजाय दबा दिया एक्सीलेटर, क्रॉकरी शोरूम में मचा हाहाकार

गुजरात के वडोदरा में एक महिला ने अचानक एक शोरूम में कार चढ़ा दी, इससे दुकान में काफी नुकसान हुआ और इसका कांच का दरवाजा भी टूट गया, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गुजरात के वडोदरा में एक अजब ही नजारा सामने आया है बताया जा रहा है कि यहां एक महिला ने ब्रेक के बजाय कार के एक्सीलेटर पर पैर रख दिया जिससे कार बेकाबू हो गई और एक शोरूम में जा घुसी। ये मामला वडोदरा जेतलपुर विस्तार पर सामने आया है और एक महिला ड्राइवर की गलती से उसकी कार एक क्रॉकरी शोरूम में जा घुसी।

संबंधित खबरें

बताते हैं ये महिला क्रॉकरी ही खरीदने आई थी वो कृष्णा क्रॉकरी शोरूम में खरीदारी के लिए पहुंची थी महिला कार को शोरूम के सामने पार्क करने जा रही थी इसी दौरान गलती ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब गया।

संबंधित खबरें

उसके बाद वो ही हुआ जिसका डर था और कार तेजी के साथ शोरूम की सीढ़िया चढ़कर कांच तोड़ते हुए शोरूम में जा घुसी, जिससे वहां हड़कंप मच गया और वहां मौजूद लोग दांये-बांये भागने लगे, पूरा हादसा शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, आप भी देखें ये वीडियो-

संबंधित खबरें
End Of Feed