Amul ने महिला आरक्षण बिल पास होने का खास अंदाज में मनाया जश्न, वायरल फोटो देख यूजर्स बोले- 'शानदार'

Amul on Women's Reservation Bill : अमूल का अपनी विशिष्ट शैली का उपयोग करते हुए जश्‍न का बिल मनाने के लिए इंस्‍टाग्राम का सहारा लिया। अूमल ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर क्रिएटिव को शेयर करते हुए लिखा कि, 'महिला आरक्षण बिल संसद में पारित!'


अमूल ने इस तरह मनाया जश्‍न। (फोटो क्रेडिट : @Amul/Instagram)

Amul on Women's Reservation Bill : देश के मशहूर उत्‍पादों में से एक अमूल लगभग हर समसामयिक घटनाओं, मुद्दों पर अपने क्रिएटिव के माध्‍यम से संदेश देता है। अमूल की पोल्‍का डॉटेड गर्ल इस कार्टून में मुद्दों पर अपनी राय व्‍यक्‍त नजर आती है। हालांकि इस बार भी ने अपनी क्रिएटिविटी का बेहतर नमूना पेश किया है। दरअसल, 21 सितंबर को लोकसभा और राज्‍यसभा ने महिला आरक्षण बिल को पारित किया है। इसमें ऐतिहासिक बिल में खास बात ये है कि, इस बिल से लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण मिलेगा। देश की महिलाओं के साथ-साथ अमूल ने भी इस ऐतिहासिक बिल के पारित होने का जश्‍न मनाया।

संबंधित खबरें

अमूल ने लिखा..

अमूल का अपनी विशिष्ट शैली का उपयोग करते हुए जश्‍न का बिल मनाने के लिए इंस्‍टाग्राम का सहारा लिया। अूमल ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर क्रिएटिव को शेयर करते हुए लिखा कि, 'महिला आरक्षण बिल संसद में पारित!' ब्रांड के क्रिएटिव में उनके प्रतिष्ठित अमूल गर्ल को भी दिखाया गया है। फोटो में नीले बालों वाली पोल्का-डॉटेड गर्ल को एक हाथ में आधी खाई हुई ब्रेड और दूसरे हाथ में मक्खन चाकू पकड़े हुए दिखाया गया है। तस्वीर में एक महिला को भी ब्रेड का टुकड़ा पकड़े हुए दिखाया गया है। बैकग्राउंड में संसद की एक तस्वीर के ऊपर "33%" लिखा हुआ है। वहीं, फोटो के टॉप पर लिखा है, 'हमेशा आरक्षित रहने के योग्य।' इस पोस्‍ट को अब तक हजारों लोगों ने लाइक किया है। किसी ने तारीफ करते हुए क्रिएटिव को प्‍यारा तो किसी ने शानदार बताया। वहीं, कई लोगों ने इमोजी आइकन बनाकर तारीफ की।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed