एक ब्वॉयफ्रेंड के लिए बेताब है यह मॉडल, हमसफर बनने के लिए नहीं है कोई तैयार, जानें कारण

बुल्गारिया की रहने वाली एंड्रिया एमिलोवा इवानोवा के पास दुनिया का सबसे बड़ा होठ होने का खिताब है। लेकिन इतना चर्चा में रहने के बावजूद उन्हें सच्चा प्यार नहीं मिल पा रहा है।

Andrea Emilova Ivanova

एंड्रिया एमिलोवा इवानोवा की तस्वीर (फोटा साभार - इंस्टाग्राम 'andrea 88476')

मुख्य बातें
  • बुल्गारिया की रहने वाली है एंड्रिया एमिलोवा
  • दुनिया की सबसे बड़ी होठ वाली महिला हैं ये
  • फिर भी सच्चे प्यार की तलाश जारी

World Biggest Lips Woman: दुनिया में अटपटे लोगों की कोई कमी नहीं है। वह अपने लुक को बनाने के चक्कर में न जाने क्या-क्या कर बैठते हैं और इसका सिर्फ एक ही कारण है कि उनका चर्चा में बने रहना। बुल्गारिया की एक लड़की ने भी कुछ ऐसा ही किया। लड़की ने खुद को चर्चा में रखने के लिए अपने चेहरे को इस कदर बना लिया कि आज उसे अपने लिए एक बॉयफ्रेंड तक नहीं मिल रहा। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर लड़की ने ऐसा क्या कर दिया, जिससे उसे उसका प्यार नहीं पा रहा है।

दरअसल, बात ये है कि बुल्गारिया की रहने वाली 25 वर्षीय एंड्रिया एमिलोवा इवानोवा अपने बड़े होठों के लिए जानी जाती हैं। दुनिया की सबसे बड़ी होठ वाली महिला का खिताब भी उन्हीं के पास है। इसके लिए उन्होंने तकरीबन 20 लाख रुपये खर्च किए हैं। लेकिन फिर भी वे अपने होठों के साइज से संतुष्ट नहीं है, वे इसे और भी बड़ा करवाना चाहती हैं। इसके लिए वे इंजेक्ट करवाती रहती हैं। लेकिन उनकी असल परेशानी ये नहीं है।

सच्चे प्यार की तलाश कर रही हैं एंड्रिया

एंड्रिया की असल परेशानी उनकी जिंदगी में प्यार का न होना है। जी हां, वह काफी दिनों से एक सच्चे प्यार की तलाश में है, लेकिन उन्हें अभी तक कोई मिल नहीं पाया है। ऐसे में वे एक रियलिटी शो 'द बैचलर' में शामिल होने की सोच रही हैं। अब देखना यह होगा कि उनकी तलाश पूरी होती है या नहीं। क्योंकि सोशल मीडिया पर एंड्रिया काफी फेमस है और हमेशा चर्चा का केंद्र भी बनी रहती हैं।

सोशल मीडिया पर फेमस होने के बाद नहीं मिल रहा कोई साथी

एंड्रिया का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया पर काफी मैसेजेस आते रहते हैं, लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं। लेकिन आज भी उन्हें अपने सच्चे प्यार की तलाश है। पता नहीं ऐसा कभी होगा कि लोग मुझ जैसी आर्टिफिशियल ब्यूटी वाली लड़की को लाइक करेंगे या नहीं। वे अपने आपको काफी अलग और एक असाधारण लड़की के रूप में मानती हैं। उनकी लव लाइफ काफी अच्छी नहीं रही है, काफी बार उनका ब्रेक अप हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited