होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

VIDEO : 'नाटू-नाटू' सॉन्‍ग पर जमकर नाचे WWE के रेसलर्स, रिंग में डांसर बनकर वायरल हो गए पहलवान

WWE wrestlers dancing on Natu Natu : इंस्टाग्राम पर पिछले हफ्ते एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें WWE सुपरस्टार्स को एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर RRR के गाने नाटू-नाटू पर डांस करते दिख रहे हैं। इंस्टाग्राम पेज एपिक रेसलिंग मोमेंट्स से इस वीडियो को शेयर किया गया है।

​wwe wrestlers dance on natu natu, natu natu song viral video, natu natu viral song, trending video viral, instagram viral video​wwe wrestlers dance on natu natu, natu natu song viral video, natu natu viral song, trending video viral, instagram viral video​wwe wrestlers dance on natu natu, natu natu song viral video, natu natu viral song, trending video viral, instagram viral video

डांस करते रेसलर्स। (फोटो क्रेडिट : वीडियो ग्रैब)

WWE wrestlers dancing on Natu Natu : छह साल के लंबे अंतराल के बाद WWE हैदराबाद आया। यहां तीन घंटे WWE सुपरस्टार स्पेक्टेकल नामक एक रोमांचक मुकाबला लंबे समय तक चला। यह एक्शन, ड्रामा, कलाबाजी और डांस से भरपूर था। इसी इवेंट की एक क्लिप इंस्‍टाग्राम पर काफीह तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें सभी रेसलर्स नाटू-नाटू सॉन्‍ग पर थिरकते नजर आ रहे हैं। हालांकि ऑस्‍कर जीतने वाली इस भारतीय धुन पर विदेशी पहलवानों को थिरकते देख यूजर्स काफी इंप्रेस हो गए।

संबंधित खबरें

इन लोगों ने किया डांस

संबंधित खबरें

इंस्टाग्राम पर पिछले हफ्ते एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें WWE सुपरस्टार्स को एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर RRR के गाने नाटू-नाटू पर डांस करते दिख रहे हैं। इंस्टाग्राम पेज एपिक रेसलिंग मोमेंट्स से इस वीडियो को शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'यह बेहद मजेदार था।' वहीं आपको ये भी बता दें कि, वीडियो में ड्रू मैकइंटायर, जिंदर महल, सामी जेन और केविन ओवेन्स WWE सुपरस्टार स्पेक्टैकल में नाटू-नाटू सॉन्‍ग के सिग्‍नेचर स्‍टेप को फॉलो करते दिखे। सात दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 6.1 मिलियन से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं। काफी लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं और कमेंट बॉक्‍स में अपना रिएक्‍शन दे रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed