VIDEO : 'नाटू-नाटू' सॉन्ग पर जमकर नाचे WWE के रेसलर्स, रिंग में डांसर बनकर वायरल हो गए पहलवान
WWE wrestlers dancing on Natu Natu : इंस्टाग्राम पर पिछले हफ्ते एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें WWE सुपरस्टार्स को एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर RRR के गाने नाटू-नाटू पर डांस करते दिख रहे हैं। इंस्टाग्राम पेज एपिक रेसलिंग मोमेंट्स से इस वीडियो को शेयर किया गया है।
डांस करते रेसलर्स। (फोटो क्रेडिट : वीडियो ग्रैब)
WWE wrestlers dancing on Natu Natu : छह साल के लंबे अंतराल के बाद WWE हैदराबाद आया। यहां तीन घंटे WWE सुपरस्टार स्पेक्टेकल नामक एक रोमांचक मुकाबला लंबे समय तक चला। यह एक्शन, ड्रामा, कलाबाजी और डांस से भरपूर था। इसी इवेंट की एक क्लिप इंस्टाग्राम पर काफीह तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें सभी रेसलर्स नाटू-नाटू सॉन्ग पर थिरकते नजर आ रहे हैं। हालांकि ऑस्कर जीतने वाली इस भारतीय धुन पर विदेशी पहलवानों को थिरकते देख यूजर्स काफी इंप्रेस हो गए।
इन लोगों ने किया डांस
इंस्टाग्राम पर पिछले हफ्ते एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें WWE सुपरस्टार्स को एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर RRR के गाने नाटू-नाटू पर डांस करते दिख रहे हैं। इंस्टाग्राम पेज एपिक रेसलिंग मोमेंट्स से इस वीडियो को शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'यह बेहद मजेदार था।' वहीं आपको ये भी बता दें कि, वीडियो में ड्रू मैकइंटायर, जिंदर महल, सामी जेन और केविन ओवेन्स WWE सुपरस्टार स्पेक्टैकल में नाटू-नाटू सॉन्ग के सिग्नेचर स्टेप को फॉलो करते दिखे। सात दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 6.1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। काफी लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
यूजर्स ने दिया रिएक्शन
जहां एक ओर वीडियो में एक यूजर ने लिखा, 'RRR फीवर' तो वहीं, दूसरे ने लिखा, 'RRR की ताकत।' तीसरे यूजर ने थोड़ा अलग हटके कमेंट किया। उसने लिखा कि, 'भारतीय गाना सबको नचाने लगा है [भारतीय गाना हर किसी को नाचने पर मजबूर कर रहा है]।' एक अन्य शख्स ने लिखा कि, 'यह ऑस्कर विजेता गाना है। इसमें कोई मदद नहीं कर सकता।' वहीं, एक और शख्स ने लिखा कि, 'भारत के लिए गर्व का क्षण है।'
ऑस्कर विनिंग गाना
जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म RRR का गाना 'नाटू-नाटू' विशाल मिश्रा और राहुल सिप्लिगुंज ने गाया था। रिया मुखर्जी ने इस गाने के बोल लिखे तो वहीं एमएम क्रीम ने म्यूजिक को तैयार किया था। यह गाना यूक्रेन पर रूसी सैन्य आक्रमण की शुरुआत से कुछ महीने पहले कीव में मरियिंस्की पैलेस (यूक्रेन राष्ट्रपति महल) में फिल्माया गया था। इस गाने की सबसे खास बात ये है कि, यह गाना तमिल में नाट्टू कूथु, कन्नड़ में हल्ली नातू और मलयालम में करिन्थोल नाम से रिलीज किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited