Video: बुजुर्ग को किडनैप कर ले गया था हमास, आतंकियों के हलक से खींच लाया इजराइल
Viral Video: हमास ने बीते शनिवार की सुबह इजराइल पर हमला किया और दर्जनों निर्दोष लोगों को किडनैप करके अपने साथ ले गया। इसमें एक बुजुर्ग महिला भी शामिल थीं।
पहले फ्रेम में आतंकियों की कैद में बुजुर्ग, दूसरे में सुरक्षित वापस लाए सैनिक। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)
मुख्य बातें
- इजराइल पर हमले के बाद बुजुर्ग को किडनैप कर ले गया हमास
- फिर एक्शन में आया इजराइल
- बुजुर्ग महिला को सुरक्षित आतंकियों से छुड़ाया
Israel Hamas Fight Video: गाजा पट्टी से आतंकी संगठन हमास ने शनिवार सुबह पूरी ताकत से इजराइल पर हमला किया। ये हमला इतना बड़ा था कि इजराइल को सोचने समझने का समय तक नहीं मिला। हमास ने जमीन, आसान, समुद्र यानी हर तरफ से इजराइल को पूरी ताकत से निशाना बनाया। हमले में सैकड़ों निर्देश लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही हमास के आतंकी अपने साथ दर्जनों निर्दोष लोगों को किडनैप करके ले गए। हैरानी होगी कि आतंकी 85 साल की बुजुर्ग महिला से भी डर गए और उन्हें कैडनेप कर लिया।
बुजुर्ग को भी किडनैप कर लिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने जिस बुजुर्ग महिला को किडनैप किया वो चल भी नहीं सकती थीं। घटना के समय बेचारी व्हीलचेयर पर बैठी हुई थीं। बताया गया कि महिला ने यहूदियों का नरंसहार तक देखा था। मगर इजराइल ने हमले से उबरने के बाद पूरी ताकत से पलटवार किया। उनसे अपने उन सभी नागरिकों को छुड़ाना शुरू कर दिया, जिन्हें हमास किडनैप करके अपने साथ ले गया। इसमें इजराइल के सैनिक 85 साल की याफा अदर (Yaffa Adar) को भी हमास के हलक से खींच लाए।
ये भी पढ़ें- Brain Test Photo: जमीन पर ही बैठी है तितली, दिनभर में भी खोज लिया तो मान लेंगे चैंपियन
सैनिकों ने सुरक्षित छुड़ाया
उनकी सुरक्षित वापसी से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है। इसमें वो सड़क किनारे बैठी हुई हैं। उनके आसपास कई सैनिक भी खड़े हैं। इसमें एक सैनिक उन्हें पीने के लिए पानी देता है। 12 सेकंड के वीडियो में देखेंगे कि रिहाई के बाद बुजुर्ग महिला परेशान ना हो, इसके लिए उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों से मिलवाया गया। फ्रेम मे देख सकते हैं कि बुजुर्ग महिला को व्हीलचेयर पर बैठाकर वापस घर ले जाया गया।
देखिए वायरल वीडियो
मालूम हो कि बुजुर्ग महिला की छुड़ाने से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ। इसे एक्स पर @TheMossadIL के हैंडल से पोस्ट भी किया गया है। वीडियो कुछ ही समय में हजारों व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Ikramuddin author
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited