Karnataka: यमराज ने किया लॉन्ग जंप प्रतियोगिता का आयोजन, भूतों ने लगाई छलांग, देखें वायरल Video

सोशल मीडिया पर कर्नाटक के उडुपी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खुद यमराज लॉन्ग जंप प्रतियोगिता का आयोजन कराते नजर आ रहे हैं। ऐसे में उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

यमराज ने कराया लॉन्ग जंप प्रतियोगिता का आयोजन (X)

मुख्य बातें
  • यमराज ने कराई प्रतियोगिता
  • प्रतियोगिता में भूतों ने लिया हिस्सा
  • सड़क के गड्ढों को लेकर लॉन्ग जम्प प्रतियोगिता
Yamaraja Conducts Long Jump Competition: समाज में चल रही बुराईयों या गलत चीजों को लेकर अक्सर लोग प्रदर्शन करते नजर आते हैं। कई बार कुछ प्रदर्शन अपने अनोखे अंदाज के लिए फेमस हो जाता है। कुछ ऐसा ही वायरल हुए इस वीडियो में भी देखने को मिल रहा है, जिसमें यमराज खुद पृथ्वी पर आ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कर्नाटक में उडुपी के सड़कों पर बने गड्ढों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया, जिसे देख आप भी चौंक जाएंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यमराज जी भूतों का लॉन्ग जंप प्रतियोगिता कराते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान नाप लेने के लिए चित्रगुप्त भी उनके साथ नजर आ रहे हैं। सरकार को जगाने और गड्ढों को भरने को लेकर यह प्रदर्शन किया गया, जिसमें ये लोग यमराज, चित्रगुप्त और भूतों के गेटअप में नजर आ रहे हैं। इनके प्रदर्शन करने का तरीका भी बेहद अनोखा लग रहा है, जो लोगों को पसंद आ रहा है।

यमराज ने कराया लॉन्ग जंप प्रतियोगिता का आयोजन

सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। ऐसे में यह अनोखा प्रदर्शन काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अब तक सैकड़ों व्यूज आ चुके हैं। बता दें, इस वीडियो को '@SVishnuReddy' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो बीजेपी पार्टी के आंध्र प्रदेश के उपाध्यक्ष विष्णु वर्धन रेड्डी का है।
End Of Feed