Desi Jugaad Video: बाइक चलाते समय ठंड से बचने के लिए युवक ने भिड़ाया ऐसा जुगाड़, देखकर मौज आ जाएगी

Desi Jugaad Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक चलाने से पहले बोरी को कुछ इस तरह काटकर लाता है कि वह बाइक की हैंडल में फिट हो जाए। इसके बाद युवक बाइक की हैंडल पकड़ने के लिए बोरी में अपना हाथ घु​​साता है।

ठंड न लगने का देसी जुगाड़ (इंस्टाग्राम)

Desi Jugaad Video: देश के कई इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कड़ाके की ठंड की वजह से लोगों का बाइक चलाना मुश्किल होता है। दरअसल, बाइक चलाने के दौरान ठंडी हवा लगती है, जिससे हाथ और पैर अकड़ने लगते हैं। इसी ठंड से बचने के लिए एक युवक ने कुछ ऐसा जुगाड़ लगाया, जिसे देखकर आप युवक की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। आपने शायद ही ऐसा देसी जुगाड़ वीडियो पहले कभी देखा होगा।

देसी जुगाड़ का सबसे जबरदस्त वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक चलाने से पहले बोरी को कुछ इस तरह काटकर लाता है कि वह बाइक की हैंडल में फिट हो जाए। इसके बाद युवक बाइक की हैंडल पकड़ने के लिए बोरी में अपना हाथ घुसाता है। इसके बाद वह बाइक चलाने लगता है। आप देख सकते हैं कि इस जुगाड़ से युवक के हाथ को जरा भी ठंड नहीं लगती है। सबसे पहले आप देखें ये जबरदस्त सा वीडियो-

End Of Feed