Stunt Video: रेलवे पुल से नदी में छलांग लगाते दिखे युवक, नहाने के लिए किया ऐसा खतरनाक स्टंट

बिहार के समस्तीपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक पुल से नदी में कूदते नजर आ रहे हैं। स्टंट का ये नजारा हर रोज देखने को मिलता है, जिसे देखने के बाद किसी की भी रूह कांप जाए।

Samastipur Viral Video

नदी पर बने पुल से छलांग लगाते दिखे युवक

मुख्य बातें
  • पुल से लगाया नदी में छलांग
  • स्टंट करते दिखे दो युवक
  • बिहार के समस्तीपुर का है ये वीडियो

Samastipur Viral Video: सोशल मीडिया पर स्टंटबाज अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं। यूजर को ये पसंद भी आता है और यही वीडियो इंटरनेट पर वायरल भी होते हैं। सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होने के लिए रोजाना कई लोग अपनी जान को दांव पर लगाते रहते हैं। रेलवे पुल पर युवक बेखौफ होकर नदी में छलांग लगा रहे हैं। इसे देखने के लिए हर रोज पुल पर स्थानीय और राहगीरों की भीड़ इकट्ठा होती है। करीब 50 से 60 फीट की ऊचाई से नदी में छलांग लगाते युवकों को देख लोग दंग रह जाते हैं, लेकिन प्रशासन इन सब से बेखबर चैन की नीद सो रहा है।

ये भी पढ़ें - Photos: इंसान या दैत्य.. चने की तरह चबा जाता नट-बोल्ट, दो साल में खा गया था पूरा प्लेन

बिहार के समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में धर्मपुर स्थित बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर हर रोज बढ़ता ही जा रहा है। बारिश के पानी से बढ़ता ये जल संकट बनता नजर आ रहा है। ऐसे में गांव के युवक नदी पर बने रेलवे पुल से छलांग लगाते नजर आ रहे हैं, जिससे अनहोनी होने की आशंका बनी रहती हैं। ऐसे में प्रशासन की लापरवाही भी साफतौर पर देखी जा रही है। आसपास के युवकों को ऐसे छलांग लगाना और नदी में नहाना रोज का काम है, जिस पर कोई रोक-टोक नहीं है।

नदी पर बने पुल से छलांग लगाते दिखे युवक

नदी में ऐसा स्टंट करने से किसी की भी जान जा सकती है। लगातार हो रही बारिश से लोगों की डूबने की खबर भी आ रही है। रील्स बनाने के चक्कर में लोग जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। समस्तीपुर का ये वायरल वीडियो प्रशासन की लापरवाही साफ-साफ बयां कर रही है। जरा सी चूक किसी की भी जान ले सकती है। लेकिन क्या किया जा सकता है, युवकों द्वारा रेलवे पुल से नदी में छलांग लगाने का ऐसा खतरनाक स्टंट हर रोज होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited