Viral: दुनिया का सबसे अनोखा कुत्ता, भौंकने के बजाय आग उगलता है ये डॉगी, Youtuber का कर दिया बुरा हाल

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आप एक रोबोट कुत्ते को देख सकते हैं। इस रोबोट कुत्ते को एक यूट्यूबर ने 1 लाख डॉलर यानी करीब 84 लाख रुपए में खरीदा, जो भौंकने के बजाय अपने मालिक पर आग बरसाता नजर आ रहा है।

अपने मालिक पर आग बरसाता दिखा कुत्ता (Instagram)

मुख्य बातें
  • यूट्यूबर ने लिया 84 लाख का कुत्ता
  • मालिक पर आग बरसाता दिखा कुत्ता
  • जमकर वायरल हो रहा ये कुत्ता

Robot Dog Viral Video: दुनियाभर में आपको कई ऐसे लोग मिल जाएंगे, जिनके अजीबोगरीब शौक हैं। उनके शौक के आगे दुनिया का हर एक इंसान घुटने टेक देता है। हाल ही में एक यूट्यूबर ने भी कुछ ऐसा ही किया, जिसने अपने शौक के लिए एक रोबोट कुत्ता खरीदा। इस कुत्ते को उसने एक लाख डॉलर यानी करीब 84 लाख रुपए में खरीदा। आमतौर पर कुत्ते इंसानों को देखकर भौंकते नजर आते हैं लेकिन इस कुत्ते ने तो डरा ही दिया।

दरअसल, किसी भी आम कुत्ते की बात की जाए तो उनकी प्रवृत्ति भौंकना है लेकिन इस रोबोट कुत्ते ने अपने मालिक पर भौंकने के बजाय आग बरसा दिया। जी हां, शेयर किए गए वीडियो में आप साफ-साफ देख भी सकते हैं। आप सभी मशहूर यूट्यूबर IShowSpeed को जानते हैं, उसी के इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में इस रोबोट कुत्ते की कीमत 1 लाख डॉलर बताई गई है।

अपने मालिक पर आग बरसाता दिखा कुत्ता

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस खतरनाक वीडियो पर काफी लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि लग रहा है रोबोट मालिक को ही बार निकालने की कोशिश कर रहा था। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि भौंकने के बजाय कुत्ते ने बैकफायर ही कर दिया। बता दें, इस वीडियो को 'ishowspeed' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 5.5 मिलियन से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।

End of Article
किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें

Follow Us:
End Of Feed