छह गेंदें और छह छक्‍के... Yuvraj Singh को याद आया रोमांचक मैच, 16 साल बाद शेयर किया सैंड आर्ट का VIDEO

Yuvraj Singh Video : सैंड आर्ट का ये वीडियो शेयर करते हुए युवराज सिंह ने लिखा कि, 'इस प्यारी रेत कला के लिए धन्यवाद @christy_sandartist12। भले ही आपने इसे मेरे जन्मदिन के लिए बनाया है, आज मेरे लिए इसे साझा करने का एक उपयुक्त अवसर भी है।'


युवराज ने शेयर किया वीडियो।

Yuvraj Singh Video : पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का वो मैच तो आपको याद ही होगा जिसमें उन्‍होंने छह गेंद पर छह छक्‍के मारे थे। ये यादगार मैच 16 साल पहले आज के ही दिन हुआ था। दरअसल,( एक मैच के दौरान छह गेंदों पर छह छक्के लगाने वाले दिन को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर युवराज सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो एक सैंड आर्ट पर आधारित है, जिसे रेत कलाकार फादर द्वारा बनाया गया। ये यादगार मैच 2007 में आईसीसी टी20 विश्व कप के आगाज वाले दिन हुआ था। उस दिन भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड के खिलाफ डरबन में मैच खेला था।

संबंधित खबरें

कुछ ऐसी थी पारी

मैच के दौरान युवराज सिंह का बल्लेबाजी अकल्पनीय थी। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में लगातार छह छक्के लगाए। उस दिन वे इतने आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे थे कि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन बनाने का कारनामा सिर्फ 12 गेंदों में कर द‍िखाया। 16 गेंदों पर 58 रन की पारी के दौरान युवराज सिंह ने तीन चौके और सात छक्के लगाए, इनमें से छह स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा फेंके गए एक ही ओवर की लगातार गेंदों पर आए।

संबंधित खबरें

युवराज ने शेयर किया वीडियो

संबंधित खबरें
End Of Feed