Zakir Hussain Last Video: अपने आखिरी वीडियो में जाकिर हुसैन ने कही थी ये बात, वायरल हो रहा वीडियो

Zakir Hussain Last Video: ज़ाकिर हुसैन के निधन पर उनके परिवार ने कहा कि, 'एक शिक्षक, मार्गदर्शक और शिक्षक के रूप में उनके विपुल कार्य ने अनगिनत संगीतकारों पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उन्हें उम्मीद थी कि वे अगली पीढ़ी को और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।'

मशहूर तबला वादक ज़ाकिर हुसैन। (PTI)

मशहूर तबला वादक ज़ाकिर हुसैन। (PTI)

Zakir Hussain Last Video: तबला वादक ज़ाकिर हुसैन का 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के कारण सैन फ्रांसिस्को में उनका निधन हुआ है। सोमवार को उनके परिवार की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की गई। ज़ाकिर हुसैन के परिवार में उनकी पत्नी एंटोनिया मिन्नेकोला, उनकी बेटियां अनीसा कुरैशी-इसाबेला कुरैशी, उनके भाई तौफीक और फजल कुरैशी और उनकी बहन खुर्शीद औलिया हैं। बता दें कि, रविवार को हुसैन के मित्र और बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने बताया था कि, हृदय संबंधी समस्याओं के कारण सैन फ्रांसिस्को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मगर कुछ देर बाद आई रिपोर्ट्स में उनके निधन की बात कही गई। कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो गई और दुनिया भर के तमाम लोगों ने उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। इसी के साथ Zakir Hussain का आखिरी वीडियो भी वायरल हो रहा है।

इंस्‍टाग्राम पर ज़ाकिर हुसैन का zakirhq9 नाम से अकाउंट है। इस पर 29 अक्‍टूबर को एक वीडियो शेयर किया गया था। इस वीडियो में वे संभवत: राहुल शर्मा के साथ हैं। प्रकृति के नजारों को अपने कैमरे में करते हुए ज़ाकिर हुसैन कह रहे हैं- 'पेड़ रंग बदल रहा है, धीरे-धीरे हवा में झूल रहा है। देखने में बहुत सुंदर, यह मूवमेंट बहुत है सुंदर और अविश्वसनीय है। मैं बाहर हूं, राहुल शर्मा भाई और मैं राज एक कॉन्‍सर्ट में हिस्‍सा लेने वाले हैं।' इस वीडियो से पहले 25 अक्‍टूबर को एक और वीडियो पोस्‍ट किया गया था में जिसमें ज़ाकिर हुसैन और राहुल शर्मा ह्यूस्‍टन में एक कॉन्‍सर्ट में आने की बात कहते दिख रहे हैं। दोनों वीडियो ज़ाकिर हुसैन के निधन के बाद अब वायरल हो रहे हैं। जिनके कमेंट बॉक्‍स में लोग उस्‍ताद ज़ाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

सोमवार को हुसैन के निधन पर उनके परिवार ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि, 'एक शिक्षक, मार्गदर्शक और शिक्षक के रूप में उनके विपुल कार्य ने अनगिनत संगीतकारों पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उन्हें उम्मीद थी कि वे अगली पीढ़ी को और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। वह एक सांस्कृतिक राजदूत और सभी समय के महानतम संगीतकारों में से एक के रूप में एक अद्वितीय विरासत छोड़ गए हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited