Zurich Video: ज्यूरिख में रातभर कड़कती रही बिजली, कैमरे में कैद हुआ अद्भुत नजारा

सोशल मीडिया पर ज्यूरिख का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप वहां की काली रात को देख सकते हैं। इस दौरान रात के घने अंधेरे में रातभर बिजली कड़कड़ाती दिख रही है, जिसका नजारा बेहद ही अद्भुत है।

अंधेरी रात में बिजली कड़कड़ाने से साफ-साफ दिखा घर

मुख्य बातें
  • काली रात में कड़कड़ाती रही बिजली
  • घने अंधेरे में साफ-साफ दिखा घर
  • कैमरे में कैद हुआ ये नजारा

Zurich Viral Video: दुनिया के कई ऐसे शहर हैं, जो देखने में किसी जन्नत से कम नहीं लगते। इस लिस्ट में ज्यूरिख भी शामिल है, जो स्विट्जरलैंड का एक शहर है। ये शहर बेहद ही खूबसूरत है, जिसकी सुंदरता देख कोई भी मंत्रमुग्ध हो सकता है। ज्यूरिख के कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में इस शहर की एक और वीडियो सामने आई है, जिसे देख आपकी नजरें नहीं हटेंगी।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको काली रात नजर आएगी, जिसमें घना अंधेरा है। इसके चलते आप आसपास की कोई चीज नहीं देख पाएंगे। लेकिन बिजली कड़कड़ाने और चमकने के चलते आप वहां का नजारा बिल्कुल साफ-साफ देख सकते हैं। वायरल हो रहे इस फुटेज में दिखने वाले नजारा को देखने के बाद आप सोच भी नहीं सकते, वो किसी अंधेरी रात का नजारा है। बल्कि ऐसा लगेगा, जैसे दिन में कोई तस्वीर ली गई हो।

अंधेरी रात में बिजली कड़कड़ाने से साफ-साफ दिखा घर

बताया जा रहा है ज्यूरिख में रातभर बिजली कड़कती रही, जिसकी चमक किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो आप देख सकते हैं। ये नजारा इतना अद्भुत है कि आपकी नजर नहीं हटेगी। प्रकृति इस सुंदर फुटेज को देख हर कोई बस देखता रह जा रहा है।

End Of Feed