Jul 18, 2024
टाटा मोटर्स 19 जुलाई को नई कर्व एसयूवी शोकेस करने वाली है, वहीं इसकी कीमत की घोषणा 7 अगस्त को की जाएगी। कंपनी इस एसयूवी का पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करेगी। दिखने में ये काफी खूबसूरत और कूपे स्टाइल की कार है।
Credit: Times-Now-Digital
लंबे समय से महिंद्रा थार 5-डोर का भारतीय ग्राहक इंतजार कर रहे हैं। अब कंपनी देश में पॉपुलर इस एसयूवी का 5 दरवाजों वाला मॉडल लॉन्च करने वाली है। इसे 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा और इसके नाम में अर्माडा भी जोड़ा जाएगा ये अनुमान है।
Credit: Times-Now-Digital
सिट्रॉएन इंडिया भी बहुत जल्द टाटा कर्व जैसी दिखने वाली नई बसाल्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है। इसे कुछ ही दिनों में शोकेस भी किया जाएगा। इसके साथ 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आएगा।
Credit: Times-Now-Digital
निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी बहुत जल्द भारत में लॉन्च कर जाएगी। इसे देश में पूरी तरह इंपोर्ट करके बेचा जाएगा जिसकी वजह से कीमत कुछ ज्यादा होगी। एक्स-ट्रेल के साथ 1.5-लीटर का दमदार टर्बो पेट्रोल इंन मिलेगा जो 161 बीएचपी और 300 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
Credit: Times-Now-Digital
बीएमडब्ल्यू भी अपनी नई 5 सरीज एलडब्ल्यूबी 24 जुलाई को भारत में लॉन्च करने वाली है। लग्जरी सेडान के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे और इसके साथ 48 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी मिल सकता है। त्योहारों पर खरीद के लिए ये तगड़ा विकल्प है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More