Feb 24, 2024
टूल्स में सही साइज के स्पैनर्स और स्क्रू ड्राइवर्स लगेंगे। इसके अलावा ऑयल फिल्टर को खोलने वाला टूल, ऑयल जमा करने वाली ट्रे, एक्सल स्टैंड्स और हाइड्रोलिक जैक।
Credit: Times-Now-Digital
जैक से कार को उठाएं और कंटेनर को नीचे रखकर ऑयल ड्रेन प्लग को खोल दें। पूरा ऑयल निकलने के बाद ड्रेन प्लग को दोबारा टाइट कर दें।
Credit: Times-Now-Digital
ऑयल फिल्टर ढूंढें और इसे खोलने के लिए खास टूल का इस्तेमाल करें। नया ऑयल फिल्टर लगाएं और इसे अच्छी तरह टाइट करें। इसके आस-पास की जगह भी अच्छी तरह साफ करें।
Credit: Times-Now-Digital
बोनट खोलें और ऑयल कैप को खोलकर सावधानी से ऑयल भरें। इंजन के हिसाब से सही ग्रेड का ऑयल इस्तेमाल करें और अंत में डिपस्टिक डालकर इसका लेवल चेक करें।
Credit: Times-Now-Digital
बोनट के नीचे एयर फिल्टर और केबिन में फिल्टर की पहचान कर उसे बदलें। सही टूल्स का इस्तेमाल करें और इसके लिस मैनुअल को पढ़कर मदद ले सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
कार का कूलेंट लेवल जैसे ब्रेक फ्लूइड कई अन्य पैमानों की भी जांच करें और उन्हें जरूरत के हिसाब से सही लेवल पर रखें। इसके ब्रेक्स और सस्पेंशन को भी फिर से परख लें।
Credit: Times-Now-Digital
कार के टायर्स में जितनी जरूरत है उतना प्रेशर मेंटेन करके रखें। इसका सही लेवल पता करने के लिए निर्माता कंपनी के मैनुअल को पढ़ें।
Credit: Times-Now-Digital
जब भी कार की सर्विस होती है तो सबसे पहले धुली और साफ कार दिखती है। घर में सर्विस करने के बाद अच्छी तरह अपनी कार को वॉश करें।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More