Dec 8, 2024
भारत में बहुत से लोगों को कारों को मॉडिफाई करने का शौक होता है और लोग खूब पैसा खर्च करके कार-बाइक को मॉडिफाई करवाते हैं।
Credit: Youtube-Punjab-Kesari-Haryana
भारत में कारों और बाइक के मॉडिफिकेशन से संबंधित नियम बहुत सख्त हैं। कुछ मॉडिफिकेशन्स कानूनी रूप से सही हैं तो कुछ गैरकानूनी भी हैं।
Credit: Youtube-Punjab-Kesari-Haryana
हाल ही में एक शख्स को कार मॉडिफाई करने का अपना शौक काफी भरी पड़ गया।
Credit: Youtube-Punjab-Kesari-Haryana
एक शख्स ने 2006 मॉडल की महिंद्रा बोलेरो में काफी भारी-भरकम मॉडिफिकेशन्स किये थे।
Credit: Youtube-Punjab-Kesari-Haryana
पुलिस काफी लंबे समय से इस भारी-भरकम मॉडिफाइड कार की तलाश में थी।
Credit: Youtube-Punjab-Kesari-Haryana
पुलिस की पूछताछ के वक्त कार के मालिक के पास गाड़ी के जरूरी कागजात और लाइसेंस भी नहीं थे।
Credit: Youtube-Punjab-Kesari-Haryana
बोलेरो के असली मालिक ने इस कार को स्क्रैपेज में नीलाम कर दिया था। इसके बाद शख्स ने इस कार को खरीदकर मॉडिफाई कर दिया।
Credit: Youtube-Punjab-Kesari-Haryana
कानूनी रूप से गलत मॉडिफिकेशन्स के लिए पुलिस ने इस कार पर 23,000 रुपये का चालान जड़ दिया।
Credit: Youtube-Punjab-Kesari-Haryana
Thanks For Reading!
Find out More