Jul 4, 2023

2023 Kia Seltos का लुक दीवाना बना देगा, फीचर्स के बारे में जान खरीद ही लेंगे

Anshuman Sakalley

14 जुलाई से बुकिंग शुरू

किआ इंडिया ने ये जानकारी दी है कि कंपनी 14 जुलाई से नई सेल्टोस की बुकिंग लेना शुरू करेगी।

Credit: Kia-India

कीमत की घोषणा बाकी

फिलहाल कंपनी ने सेल्टोस फेसलिफ्ट से पर्दा हटाया है और जल्द इसकी कीमत भी उजागर की जाएगी।

Credit: Kia-India

दिखने में बहुत खूबसूरत

2023 किआ सेल्टोस दिखने में बहुत जोरदार है और हर एंगल से ये आकर्षक नजर आती है।

Credit: Kia-India

पिछला हिस्सा काफी दमदार

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का चेहरा जितना आक्रामक है, पिछला हिस्सा भी उतना ही दमदार है।

Credit: Kia-India

सेफ्टी में जोरदार हुई एसयूवी

नई सेल्टोस को ना सिर्फ 6 एयरबैग्स सामान्य रूप से मिले हैं, बल्कि एडीएएस ने इसे नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा दिया है।

Credit: Kia-India

आरामदायक है इसका केबिन

2023 सेल्टोस का केबिन बहुत आरामदायक है और इसे धांसू क्वालिटी के मटेरियल से तैयार किया गया है।

Credit: Kia-India

बहुत बड़े साइज की सनरूफ

नई सेल्टोस के साथ जोरदार साइज की सनरूफ दी गई है जो लगभग पूरी छत को घेरती है।

Credit: Kia-India

बटन दबाएं और पार्क हो जाएगी

किआ ने 2023 सेल्टोस के साथ रिवर्स पार्किंग बटन दिया है जिसे दबाते ही एसयूवी पार्क हो जाती है।

Credit: Kia-India

Thanks For Reading!

Next: अदर पूनावाला का कार कलेक्शन देख दंग रह जाएंगे, इनके सामने सब फेल