Jul 4, 2023
किआ इंडिया ने ये जानकारी दी है कि कंपनी 14 जुलाई से नई सेल्टोस की बुकिंग लेना शुरू करेगी।
Credit: Kia-India
फिलहाल कंपनी ने सेल्टोस फेसलिफ्ट से पर्दा हटाया है और जल्द इसकी कीमत भी उजागर की जाएगी।
Credit: Kia-India
2023 किआ सेल्टोस दिखने में बहुत जोरदार है और हर एंगल से ये आकर्षक नजर आती है।
Credit: Kia-India
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का चेहरा जितना आक्रामक है, पिछला हिस्सा भी उतना ही दमदार है।
Credit: Kia-India
नई सेल्टोस को ना सिर्फ 6 एयरबैग्स सामान्य रूप से मिले हैं, बल्कि एडीएएस ने इसे नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा दिया है।
Credit: Kia-India
2023 सेल्टोस का केबिन बहुत आरामदायक है और इसे धांसू क्वालिटी के मटेरियल से तैयार किया गया है।
Credit: Kia-India
नई सेल्टोस के साथ जोरदार साइज की सनरूफ दी गई है जो लगभग पूरी छत को घेरती है।
Credit: Kia-India
किआ ने 2023 सेल्टोस के साथ रिवर्स पार्किंग बटन दिया है जिसे दबाते ही एसयूवी पार्क हो जाती है।
Credit: Kia-India
Thanks For Reading!
Find out More