Apr 30, 2024

कहां पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में, भौकाल मचाने आई नई गुरखा

Anshuman Sakalley

गुरखा 5 डोर, 3 डोर

फोर्स मोटर्स ने भारतीय मार्केट के लिए नई 5 डोर और 3 डोर गुरखा से पर्दा हटा लिया है। कंपनी ने भारत में इस धांसू एसयूवी की बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है।

Credit: Times-Now-Digital

New Mahindra XUV 3X0 Mileage

शुरू हो चुकी बुकिंग

25,000 रुपये टोकन के साथ नई गुरखा की बुकिंग शुरू कर दी गई है, वहीं मई 2024 के मध्य में कहीं नई गुरखा एसयूवी की डिलीवरी मिलनी शुरू हो जाएगी।

Credit: Times-Now-Digital

New Maruti Swift 6 Airbags

जोरदार होगा मुकाबला

भारतीय मार्केट में गुरखा 5-डोर का मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी और आगामी महिंद्रा थार 5-डोर से होने वाला है। ये जोरदार और देखने लायक टक्कर होगी।

Credit: Times-Now-Digital

फीचर्स से लोडेड गुरखा

2024 फोर्स गुरखा 5-डोर दिखने में जोरदार एसयूवी है और इसके साथ पैसा वसूल फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें पिछले मॉडल के मुकाबले हाइटेक फीचर्स मिले हैं।

Credit: Times-Now-Digital

लुक और स्टाइल धांसू

नई गुरखा को नई ग्रिल, फेंडर पर लगे टर्न इंडिकेटर्स, गोल एलईडी हेडलैंप्स और इसके साथ जुड़े एलईडी डीआरएल, फॉग लाइट्स और कॉर्नरिंग फंक्शन मिले हैं।

Credit: Times-Now-Digital

18-इंच अलॉय व्हील्स

एसयूवी के साथ खड़े पैटर्न में लगे टेललैंप्स, 18-इंच के अलॉय व्हील्स, पिछले हिस्से में लगी सीढ़ी, टेलगेट पर स्पेयर व्हील और टो हुक जैसे आकर्षक पुर्जे दिए गए हैं।

Credit: Times-Now-Digital

सेफ्टी में बहुत धाकड़

2024 गुरखा एसयूवी को डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, टीयर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और शिफ्ट ऑन फ्लाई 4 व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज से लिया इंजन

एसयूवी के साथ 2.6-लीटर का दमदार 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। ये 138 बीएचपी ताकत और 320 एनएम पीक टॉर्क बनाता है जो मर्सिडीज से लिया है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: भोजपुरी स्टार्स भी नहीं कम, निरहुआ रेंज रोवर तो डिफेंडर से चलते हैं खेसारी