Oct 21, 2024

2023 में रोजाना 474 लोगों ने दुर्घटना में गंवाई जान, ये रहीं सबसे सुरक्षित कारें

टाइम्स नाउ नवभारत

टाटा नैक्सॉन

टाटा नैक्सॉन की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। भारत एनकैप ने इस कार को हाल में सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग दी है। इस एसयूवी के साथ 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी और कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। यहां 360 डिग्री कैमरा और टीपीएमएस भी मिले हैं।

Credit: Times-Now

टाटा कर्व

टाटा कर्व की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है और कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई इस कार को भारत एनकैप ने 2024 में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। इस कूपे एसयूवी के साथ 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे र्फीचर्स मिले हैं। महंगे वेरिएंट्स में 360 डिग्री कैमरा, लेवल 2 एडीएएस और टीपीएमएस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Credit: Times-Now

टाटा हैरियर

टाटा की हैरियर 14.99 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर मिल जाती है। इसे 2024 के लिए भारत एनकैप ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। ये एसयूवी सामान्य तौर पर 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा मिले हैं। इसके अलावा एडीएएस, टीपीएमएस और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स एसयूवी को मिले हैं।

Credit: Times-Now

टाटा सफारी

भारतीय मार्केट में खासी पॉपुलर टाटा सफारी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है। इसके साथ खूब सारे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं और ये भारत एनकैप से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग पा चुकी है। इसके साथ एडीएएस, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और 7 एयरबैग्स मिलते हैं।

Credit: Times-Now

टाटा नैक्सॉन ईवी

टाटा की नैक्सॉन एसयूवी जैसे ही नैक्सॉन ईवी को भी भारत एनकैप ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है। इसके साथ 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स दिए गए हैं।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: इन कारों की दूसरी कतार में मिलती है भर-भर के जगह, कीमत 12 लाख से कम