Aug 16, 2024
ओला का एस1 एयर 3 किलोवाट-आर बैटरी पैक के साथ आता है जो सिंगल चार्ज में 151 किमी तक रेंज देता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.06 लाख रुपये है जो काफी आकर्षक है। इस कीमत पर ये बहुत अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
Credit: Times-Now-Digital
शानदार लुक वाला एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 1.40 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर मिलता है। इसके साथ 3.7 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिलता है जो 150 तक रेंज फुल चार्ज में देता है। इसका सस्ता वर्जन भी आता है।
Credit: Times-Now-Digital
भारत में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक दो वेरिएंट्स - प्रीमियम और अर्बन में उपलब्ध है। इसके अर्बन वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 1.23 लाख रुपये है जो सस्ता वेरिएंट है। इसके साथ 2.9 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिलता है जो फुल चार्ज में 113 किमी तक रेंज देता है।
Credit: Times-Now-Digital
टीवीएस का आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। इस ईवी का 12 वेरिएंट फुल पैसा वसूल है जो 1.36 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर मिलता है। इसे फुल चार्ज में 100 किमी तक चलाया जा सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
स्टाइलिश लुक वाला हीरो का वीडा वी1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.30 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर मिलता है। इसके साथ 2.94 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिलता है। एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 110 किमी तक चलाया जा सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More