Apr 17, 2024

​रफ्तार में फॉर्च्यूनर को टक्कर देती हैं बजट में आने वाली ये कारें

Pawan Mishra

टोयोटा फॉर्च्यूनर

भारत में फॉर्च्यूनर को काफी पसंद किया जाता है और ये दमदार SUV एक्टर्स से राजनेताओं तक के गैराज का हिस्सा है।

Credit: Times-Now-Digital

फॉर्च्यूनर की टॉप स्पीड

टोयोटा की इस दमदार SUV में 2.8 लीटर का डीजल इंजन है जो 201 हॉर्सपावर और 200 kmph की टॉप स्पीड जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

फॉर्च्यूनर का मुकाबला

आज हम आपको बजट में मौजूद उन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो स्पीड के मामले में फॉर्च्यूनर को पछाड़ सकती हैं।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे वर्ना

11 लाख कीमत वाली वर्ना में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो इसे 210 kmph की रफ्तार प्रदान करता है।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा XUV700

महिंद्रा की फीचर लोडेड XUV700 में 2.2 लीटर का डीजल इंजन है जो इसे 200 kmph की टॉप-स्पीड देता है।

Credit: Times-Now-Digital

स्कोडा कुशाक

स्कोडा कुशाक में मौजूद 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन इसे 185 kmph की टॉप स्पीड प्रदान करता है।

Credit: Times-Now-Digital

स्कोडा स्लाविया

फीचर और लग्जरी लोडेड स्कोडा की इस सेडान में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन इसे 200 kmph की टॉप-स्पीड देता है।

Credit: Times-Now-Digital

वॉक्सवैगन वर्टस

वॉक्सवैगन वर्टस में आपको 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो इसे 200 kmph की टॉप-स्पीड प्रदान करता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: माइलेज में किसी लॉटरी से कम नहीं ये CNG कारें, टंकी फुल तो टेंशन फ्री