Jul 24, 2024

ये हैं दुनिया की 5 सबसे हल्की मोटरसाइकिल, एक तो 100 KG से भी कम वजनी

Times Now

टीवीएस रेडियन

टीवीएस की रेडियन दुनिया की सबसे हल्की बाइक्स में शामिल है जिसका वजन सिर्फ 113 किग्रा है। इसके साथ किफायती 109 सीसी का इंजन मिलता है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 62,630 रुपये से शुरू होती है।

Credit: Times-Now-Digital

हीरो स्प्लैंडर प्लस

हीरो स्प्लैंडर प्लस दशकों से ग्राहकों की पसंदीदा बाइक्स में एक बनी हुई है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 75,441 रुपये है और इसके साथ 97 सीसी का किफायती इंजन मिलता है। इसका वजन सिर्फ 112 किग्रा है।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा सीडी110 ड्रीम

होंडा की ये मोटसाइकिल जैपनीज ऑटोमेकर की सबसे किफायती बाइक्स में एक है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 73,400 रुपये है। इसके साथ 109.51 सीसी का किफायती इंजन मिलता है और इसका भार सिर्फ 112 किग्रा है।

Credit: Times-Now-Digital

हीरो एचएफ डीलक्स

हीरो की एचएफ डीलक्स दुनिया की सबसे हल्की बाइक्स में एक है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 59,998 रुपये है। इसके साथ 97 सीसी का एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है और इसका भार सिर्फ 110 किग्रा है।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा शाइन 100

भारत में खूब पसंद की जाने वाली होंडा शाइन 100 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 64,900 रुपये है। बाइक के साथ 98.98 सीसी का किफायती इंजन मिलता है। ये वो बाइक है जिसका वजन 100 किग्रा से भी कम मतलब 99 किग्रा है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: बॉबी देओल ने खरीदी 3 करोड़ की नई रेंज रोवर, कार कलेक्शन फुल एनिमल