Jul 22, 2024

भारत में मिलने वाली 7 सबसे पैसा वसूल MPV, लुक और फीचर्स में जोरदार

Times Now

मारुति सुजुकी अर्टिगा

भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी अर्टिगा प्राइवेट और फ्लीट ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। इसके पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट बहुत किफायती हैं जो क्रमशः 20.3 किमा/लीटर और 26.11 किमी/किग्रा माइलेज देते हैं। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now

किआ कारेंस

किआ इंडिया की कारेंस एमपीवी भी भारत में खूब पसंद की जाती है। इसके पेट्रोल और डीजल इंजन क्रमशः 20.11 और 26.11 किमी/लीटर माइलेज देते हैं। किआ कारेंस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.52 लाख रुपये है। बता दें कि कंपनी जल्द कारेंस फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है।

Credit: Times-Now

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा सबसे जोरदार विकल्प है। ये भारत की बेहद पॉपुलर प्रीमियम एमपीवी है जो 23.24 किमी/लीटर तक माइलेज देती है। 7-सीटर इस कार के साथ 2393 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है, वहीं इसकी शुरुआती कीमत 19.99 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now

टोयोटा रुमियन

टोयोटा और मारुति की साझेदारी वाला ये प्रोडक्ट भारत में काफी पॉपुलर हो गया है। टोयोटा रुमियन असल में मारुति सुजुकी अर्टिगा की है जो मामूली बदलावों के साथ पेश की गई है। ये एमपीवी 26.11 किमी/लीटर तक माइलेज देती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.44 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now

मारुति सुजुकी XL6

मारुति सुजुकी की एक्सएल6 भी एमपीवी खरीदारों के बीच खासी पॉपुलर है। इसके साथ आपको फीचर्स से लोडेड केबिन मिलता है और बैठने के लिए खूब सारी जगह भी मिलती है। एक्सएल 6 का माइलेज 26.32 किमी/लीटर तक है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.61 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now

रेनॉ ट्राइबर

बजट कम है और बड़े साइज की गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो रेनॉ ट्राइबर बहुत जोरदार विकल्प बनता है। ये एमपीवी 19 किमी/लीटर तक माइलेज देती है और 999 सीसी इंजन के साथ आती है। रेनॉ ट्राइबर की भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now

महिंद्रा मराजो

बिक्री में भले ही महिंद्रा की मराजो एमपीवी बहुत कमाल ना कर पाई हो, लेकिन इसकी काबीलियत पर कोई सवाल खड़ा नहीं होता। दमदार इंजन वाली इस गाड़ी का माइलेज करीब 17 किमी/लीटर तक मिलता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.39 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: 7 Best MPV You Can Buy In Next Festival Season Full Value For Money