Apr 17, 2024

रोजाना इस्तेमाल के लिए चाहिए नई गाड़ी, ये रहे सबसे पैसा वसूल ऑप्शन

Times Now

होंडा अमेज

होंडा की ये सस्ती सेडान रोजाना इस्तेमाल के हिसाब से बहुत जोरदार विकल्प है। इसके साथ 1.2-लीटर आईवीटेक पेट्रोल इंजन मिलता है जो काफी किफायती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.92 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति सुजुकी बलेनो

भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक में एक मारुति सुजुकी बलेनो रोज चलाने के लिए शानदार कार है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये है और ये किफायती इंजन से लोडेड है।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे एक्सटर

ह्यून्दे की ये माइक्रो एसयूवी बहुत तेजी से भारतीय मार्केट में पॉपुलर हुई है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.12 लाख रुपये है जो काफी आकर्षक है। इसके साथ कंपनी ने 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे क्रेटा

ह्यून्दे क्रेटा पहले से ग्राहकों की पसंदीदा कारों में एक है और इसके फेसलिफ्ट मॉडल ने तो आग ही लगा दी है। ये कार दमदार इंजन और हाइटेक फीचर्स से लैस है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे ग्रैंड आई10 निओस

ये ह्यून्दे की सबसे सस्ती कार है जिसे देश में खासा पसंद किया जाता है। इसके साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो बहुत किफायती हैचबैक है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

किआ सेल्टोस

किआ ने सेल्टोस के ग्राहकों की पसंद के हिसाब से बहुत अच्छी तरह तैयार किया है। ये एसयूवी दमदार इंजन और आरामदायक केबिन के साथ आती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

टाटा टियागो

देश की सबसे पसंदीदा कारों में एक टाटा टियागो फुल पैसा वसूल हैचबैक है। ये कार 5.65 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध है और इसके साथ किफायती इंजन मिलता है। इसका माइलेज भी तगड़ा है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: रफ्तार में फॉर्च्यूनर को टक्कर देती हैं बजट में आने वाली ये कारें