Dec 19, 2024

इस बॉलीवुड हसीना ने खरीदी नई शान की सवारी, उन्हीं के जितनी क्यूट है कार

Anshuman Sakalley

निम्रत कौन की नई कार

बॉलीवुड सेलेब्स और लग्जरी कारों का नाता बहुत पुराना है और इसी कड़ी में अब निम्रत कौर भी जुड़ गई हैं। निम्रत ने हाल में नई मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास खरीदी है।

Credit: Times-Now-Digital

New Hyundai IONIQ 9 EV

2.10 करोड़ की सेडान

निम्रत कौर की नई मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास की मुंबई के मार्केट में ऑनरोड कीमत 2.10 करोड़ रुपये है। इन्होंने कार का एस450 4मैटिक वेरिएंट खरीदा है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार इंजन और फीचर्स

नई मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास के साथ 3.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 375 बीएचपी ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

Credit: Times-Now-Digital

रेंज रोवर एसयूवी भी खरीदी

निम्रत कौर ने हाल में अपने लिए नई जनरेशन रेंज रोवर एसयूवी का ऑटोबायोग्राफी वेरिएंट भी खरीदा है। ये शानदार लुक वाली हाइटेक लग्जरी एसयूवी है।

Credit: Times-Now-Digital

पहले कुछ ग्राहकों में एक

जब भारत में नई नजरेशन रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी तब निम्रत कौर देश में इस एसयूवी के पहले कुछ ग्राहकों में शामिल थीं। इनकी एसयूवी ब्लैक कलर की है।

Credit: Times-Now-Digital

3 करोड़ रुपये है कीमत

नई जनरेशन रेंज रोवर के ऑटोबायोग्राफी वेरिएंट की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। ये बेहद आरामदायक एसयूवी है और कंपनी ने हाइटेक फीचर्स की भरमार केबिन में दी है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार इंजन से लोडेड

रेंज रोवर एसयूवी के साथ 4.4-लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन मिलता है, इसके अलावा 3.0-लीटर इंजन भी एसयूवी को दिया गया है। ये दमदार और फुर्तीला इंजन है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: ठाठ में सचिन से कहीं कम नहीं हैं सारा, इनकी कार भी पलट के देखते हैं लोग