Dec 19, 2024
बॉलीवुड सेलेब्स और लग्जरी कारों का नाता बहुत पुराना है और इसी कड़ी में अब निम्रत कौर भी जुड़ गई हैं। निम्रत ने हाल में नई मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास खरीदी है।
Credit: Times-Now-Digital
निम्रत कौर की नई मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास की मुंबई के मार्केट में ऑनरोड कीमत 2.10 करोड़ रुपये है। इन्होंने कार का एस450 4मैटिक वेरिएंट खरीदा है।
Credit: Times-Now-Digital
नई मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास के साथ 3.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 375 बीएचपी ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
Credit: Times-Now-Digital
निम्रत कौर ने हाल में अपने लिए नई जनरेशन रेंज रोवर एसयूवी का ऑटोबायोग्राफी वेरिएंट भी खरीदा है। ये शानदार लुक वाली हाइटेक लग्जरी एसयूवी है।
Credit: Times-Now-Digital
जब भारत में नई नजरेशन रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी तब निम्रत कौर देश में इस एसयूवी के पहले कुछ ग्राहकों में शामिल थीं। इनकी एसयूवी ब्लैक कलर की है।
Credit: Times-Now-Digital
नई जनरेशन रेंज रोवर के ऑटोबायोग्राफी वेरिएंट की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। ये बेहद आरामदायक एसयूवी है और कंपनी ने हाइटेक फीचर्स की भरमार केबिन में दी है।
Credit: Times-Now-Digital
रेंज रोवर एसयूवी के साथ 4.4-लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन मिलता है, इसके अलावा 3.0-लीटर इंजन भी एसयूवी को दिया गया है। ये दमदार और फुर्तीला इंजन है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More