Apr 29, 2024

“प्रधानमंत्री” थे अदिति राव हैदरी के परदादा, कार कलेक्शन भी रॉयल

Anshuman Sakalley

हीरामंडी की कास्ट

1 मई 2024 को नेटफ्लिक्स पर लॉन्च होने वाली हीरामंडी की स्टारकास्ट बहुत जोरदार है। इनमें अदिति राव हैदरी भी शामिल हैं जिनका कार कलेक्शन धांसू है।

Credit: Instagram/aditiraohydari

मर्सिडीज-बेंज जीएलई

अदिति राव हैदरी रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और इनके परदादा 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। इनके पास मर्सिडीज-बेंज जीएलई है।

Credit: Instagram/aditiraohydari

Gurkha 5-Door Bookings Open

कितनी है कीमत

अदिति के कार कलेक्शन में रॉयल फैमिली की झलक दिखती है। इनके कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज जीएलई 250डी 4मैटिक की कीमत करीब 1.10 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram/aditiraohydari

हाइटेक फीचर्स से लैस

मर्सिडीज बेंज ने इस लग्जरी एसयूवी के साथ बहुत आरामदायक केबिन दिया है जिसकी सीट्स बहुत कम्फर्टेबल हैं। इसके केबिन में हाइटेक फीचर्स की भरमार है।

Credit: Instagram/aditiraohydari

ऑडी क्यू7 एसयूवी

अदिति राव हैदरी के अलीशान कार कलेक्शन में ऑडी क्यू7 एसयूवी भी शामिल है जो भारत में काफी पॉपुलर है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 87 लाख है।

Credit: Instagram/aditiraohydari

आरामदायक केबिन

ऑडी क्यू7 का केबिन बहुत आरामदायक है और लंबी दूरी तय करने पर भी बिल्कुल थकान नहीं होती। इसके अलावा खूब सारे हाइटेक फीचर्स भी कार को मिले हैं।

Credit: Instagram/aditiraohydari

फोर्ड एंडेवर एसयूवी

फोर्ड की एंडेवर एसयूवी का एक समय मार्केट में दबदबा था। अदिति राव हैदरी के कार कलेक्शन में भी एंडेवर ने जगह बनाई हुई है जो बहुत आरामदायक है।

Credit: Instagram/aditiraohydari

भारत में वापसी!

फोर्ड एंडेवर एसयूवी जब तक भारत में बिकी तब इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 30 लाख रुपये थी। अब कंपनी भारतीय मार्केट में इसकी वापसी करने वाली है।

Credit: Instagram/aditiraohydari

Thanks For Reading!

Next: राज कपूर की बेटी ने खरीदी मर्सिडीज, चौंक जाएंगी करिश्मा-करीना