Apr 19, 2024
भारतीय मार्केट में ग्राहकों की पसंदीदा प्रीमियम हैचबैक में एक टाटा अल्ट्रोज के साथ सनरूफ मिलती है। इस कार के सनरूफ वाले वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.44 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
किआ सॉनेट के एचटीई ओ एमटी पेट्रोल वेरिएंट के साथ सनरूफ मिलती है। सॉनेट पेट्रोल के सनरूफ रेंज की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये है। ये फुल पैसा वसूल कार है।
Credit: Times-Now-Digital
भारत में ह्यून्दे एक्सटर बहुत तेजी से पॉपुलर हुई है जिसकी वजह कार के पैसा वसूल फीचर्स हैं। एक्स्टर के एसएक्स एमटी पेट्रोल वेरिएंट से सनरूफ मिलना शुरू हो जाती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.23 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी पंच के साथ भी ग्राहकों को सनरूफ मिलती है। पंच के ए एमटी पेट्रोल वेरिएंट से सनरूफ मिलने लगती है। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
महिंद्रा की ये सबसे सस्ती एसयूवी है जिसके साथ सनरूफ मिलती है। एक्सयूवी300 के डब्ल्यू4 एमटी पेट्रोल वेरिएंट से सनरूफ मिलना शुरू हो जाती है। सनरूफ के साथ एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.66 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
भारत में बहुत पॉपुलर इस हैचबैक के साथ सनरूफ मिलती है, कार के स्पोर्ट्ज ओ एमटी पेट्रोल वेरिएंट के साथ ये फीचर मिलता है। सनरूफ के साथ आई20 रेंज की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.72 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
टाटा मोटर्स नैक्सॉन एसयूवी के स्मार्ट प्लस एस एमटी पेट्रोल वेरिएंट से सनरूफ देना शुरू कर देती है। सनरूफ के साथ इस कार रेंज की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.79 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
ऑटो जगत की और भी दिलचस्प और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More