Jun 18, 2024
आकाश अंबानी सबसे अमीर भारतीय व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे हैं और उनकी नेटवर्थ लगभग 3 लाख करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
हाल ही में आकाश अंबानी को 10.5 करोड़ रुपये की कीमत वाली एक कार में देखा गया है।
Credit: Times-Now-Digital
10.5 करोड़ रुपये की कीमत वाली यह कार फरारी पुरोसांग्वे है और यह एक SUV कार है।
Credit: Times-Now-Digital
यह एक बहुत ही रेयर कार है और इस 5 सीटर SUV में 4 दरवाजे हैं जबकि फरारी की ज्यादातर कारों में दो ही दरवाजे होते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार में 6496cc का एक इंजन है जो 715 हॉर्सपावर की ताकत और 716 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
यह कार बहुत ही तेजी है और मात्र 3.3 सेकंड्स में ही 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार प्राप्त कर सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार की टॉप स्पीड 310 किलोमीटर प्रतिघंटा है और यह कार लैंबॉर्गिनी उरुस और एस्टन मार्टिन DBX से मुकाबला करती है।
Credit: Times-Now-Digital
फरारी पुरोसांग्वे कंपनी की पहली SUV है और इसलिए भी इस कार का महत्त्व काफी ज्यादा है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More