Apr 21, 2023
अक्षय तृतीया पर नया वाहन खरीदना काफी शुभ माना जाता है।
Credit: iStock
लोगों का ये विश्वास भी है कि अक्षय तृतीया पर कार या बाइक खरीदने से यात्रा सफल और सुरक्षित रहती है।
Credit: iStock
अक्षय तृतीया पर कार खरीद के लिए वैसे तो कई सारे मुहूर्त शुभ हैं, लेकिन किस मुहूर्त में कार खरीदना चाहिए।
Credit: iStock
अक्षय तृतीया पर 22 अप्रैल को कार खरीदने के लिए सुबह 7ः49 मिनट से लेकर दोपहर 12ः20 बजे तक मुहूर्त है।
Credit: iStock
सुबह अगर कार नहीं खरीद पाएं तो डिलीवरी के लिए शाम को भी अच्छा मुहूर्त ग्राहकों के पास होगा।
Credit: iStock
22 अप्रैल की शाम 7ः49 मिनट से लेकर कार खरीद का शुभ मुहूर्त 23 अप्रैल तक जारी रहेगा।
Credit: iStock
23 अप्रैल को ग्राहक सुबह 7ः49 मिनट से लेकर देर रात तक और सुबह 5ः48 मिनट तक कार खरीद सकते हैं।
Credit: iStock
माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर कार खरीदना बहुत शुभ होता है, ये कार और आपके परिवार की लंबी उम्र के लिए भी उचित माना जाता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More