Apr 21, 2023

अक्षय तृतीया पर कार खरीद के शुभ मुहूर्त, सुरक्षित यात्रा मिलती रहेगी!

Anshuman Sakalley

अक्षय तृतीया पर शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया पर नया वाहन खरीदना काफी शुभ माना जाता है।

Credit: iStock

सुरक्षित यात्रा का भी भरोसा

लोगों का ये विश्वास भी है कि अक्षय तृतीया पर कार या बाइक खरीदने से यात्रा सफल और सुरक्षित रहती है।

Credit: iStock

किस मुहूर्त में खरीदें कार

अक्षय तृतीया पर कार खरीद के लिए वैसे तो कई सारे मुहूर्त शुभ हैं, लेकिन किस मुहूर्त में कार खरीदना चाहिए।

Credit: iStock

सुबह और शाम दो मुहूर्त

अक्षय तृतीया पर 22 अप्रैल को कार खरीदने के लिए सुबह 7ः49 मिनट से लेकर दोपहर 12ः20 बजे तक मुहूर्त है।

Credit: iStock

शाम को भी होगा शुभ मुहूर्त

सुबह अगर कार नहीं खरीद पाएं तो डिलीवरी के लिए शाम को भी अच्छा मुहूर्त ग्राहकों के पास होगा।

Credit: iStock

23 की सुबह तक चलेगा

22 अप्रैल की शाम 7ः49 मिनट से लेकर कार खरीद का शुभ मुहूर्त 23 अप्रैल तक जारी रहेगा।

Credit: iStock

23 अप्रैल को 22 घंटे का मुहूर्त

23 अप्रैल को ग्राहक सुबह 7ः49 मिनट से लेकर देर रात तक और सुबह 5ः48 मिनट तक कार खरीद सकते हैं।

Credit: iStock

इस मुहूर्त में कार खरीदना शुभ

माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर कार खरीदना बहुत शुभ होता है, ये कार और आपके परिवार की लंबी उम्र के लिए भी उचित माना जाता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ये थी सलमान खान की पहली कार, इसके आगे पूरा लग्जरी कलेक्शन फेल