Mar 3, 2024

​Google की ये कार बिना ड्राईवर के चलती है, जानिए कैसे करती है काम

Pawan Mishra

वेमो

गूगल की पैरेंट कंपनी एल्फाबेट की अपने आप चलने वाली कार को वेमो के नाम से जाना जाता है।

Credit: X

LIDAR

इस कार में लाईट डिटेक्शन एंड रेन्जिंग मौजूद है जो कार के आस-पास की एक 3D पिक्चर कंप्यूटर तक भेजता है।

Credit: X

​कैमरे

कार के चारों तरफ कैमरे मौजूद हैं जिनसे कार को रियलटाइम में 360 डिग्री व्यू मिलता है।

Credit: X

​रेडार

इस कार में रेडार भी मौजूद है जिससे यह किसी ऑब्जेक्ट की दूरी तय करके अपनी स्पीड एडजस्ट करती है।

Credit: X

​दो कंप्यूटर

कार में दो कंप्यूटर मौजूद हैं और एक कंप्यूटर के फेल होने की स्थिति में कार दूसरे कंप्यूटर का इस्तेमाल करती है।

Credit: X

​स्टीयरिंग और ब्रेक

कार के ब्रेक और स्टीयरिंग में भी मोटर्स और सेन्सर्स लगे हैं जिससे यह पूरी तरह से कंप्यूटर के कंट्रोल में रहते हैं।

Credit: X

​पावर

कार में हर जरूरी ड्राइविंग सिस्टम को अलग से ताकत उपलब्ध करवाने के लिए एक पावर बैकअप मौजूद है।

Credit: X

​साइबर सिक्योरिटी

कार में इतने सोफ्टवेयर हैं कि इनकी सुरक्षा के लिए अलग से एक साइबर सिक्योरिटी सिस्टम भी कार में मौजूद है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: ड्राईवर नहीं चलाता, अपने आप ही चलती हैं ये कारें