Mar 3, 2024
गूगल की पैरेंट कंपनी एल्फाबेट की अपने आप चलने वाली कार को वेमो के नाम से जाना जाता है।
Credit: X
इस कार में लाईट डिटेक्शन एंड रेन्जिंग मौजूद है जो कार के आस-पास की एक 3D पिक्चर कंप्यूटर तक भेजता है।
Credit: X
कार के चारों तरफ कैमरे मौजूद हैं जिनसे कार को रियलटाइम में 360 डिग्री व्यू मिलता है।
Credit: X
इस कार में रेडार भी मौजूद है जिससे यह किसी ऑब्जेक्ट की दूरी तय करके अपनी स्पीड एडजस्ट करती है।
Credit: X
कार में दो कंप्यूटर मौजूद हैं और एक कंप्यूटर के फेल होने की स्थिति में कार दूसरे कंप्यूटर का इस्तेमाल करती है।
Credit: X
कार के ब्रेक और स्टीयरिंग में भी मोटर्स और सेन्सर्स लगे हैं जिससे यह पूरी तरह से कंप्यूटर के कंट्रोल में रहते हैं।
Credit: X
कार में हर जरूरी ड्राइविंग सिस्टम को अलग से ताकत उपलब्ध करवाने के लिए एक पावर बैकअप मौजूद है।
Credit: X
कार में इतने सोफ्टवेयर हैं कि इनकी सुरक्षा के लिए अलग से एक साइबर सिक्योरिटी सिस्टम भी कार में मौजूद है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More