Jun 13, 2024

आनंद महिंद्रा ने चलाई कल्कि वाली ‘बुज्जी’, 6000 किलो की ‘मॉन्स्टर कार’

Pawan Mishra

कल्कि 2898 और बुज्जी

प्रभास जल्द ही अपनी नई फिल्म बुज्जी 2898 लेकर आ रहे हैं और इसमें उनकी खास सवारी का नाम ‘बुज्जी’ है।

Credit: Times-Now-Digital

क्या होता है बुज्जी का मतलब?

तमिल में बुज्जी का मतलब छोटी बच्ची होती है जबकि यहां 6000 किलो की मॉन्स्टर कार को ‘बुज्जी’ नाम दिया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

आनंद महिंद्रा और बुज्जी

हाल ही में आनंद महिंद्रा ने इस बुज्जी कार की सवारी की और इसका विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Credit: Times-Now-Digital

किसने बनाई?

इस कार की टेक्नोलॉजी महिंद्रा कंपनी ने दी है जबकि इसे असेंबल जयेम मोटर्स ने किया है।

Credit: Times-Now-Digital

इलेक्ट्रिक है बुज्जी

आपको जानकर शायद हैरानी होगी लेकिन बुज्जी एक इलेक्ट्रिक कार है जिसमें 47 kWh की बैटरी लगी है।

Credit: Times-Now-Digital

126 हॉर्सपावर

इस कार के पिछले पहिये में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं जो 126 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती हैं।

Credit: Times-Now-Digital

भारी-भरकम पहिये

इस कार में 34 इंच के भारी भरकम पहियों का इस्तेमाल किया गया है और ये इस कार को बेहद खतरनाक लुक भी देते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

तीन पहियों वाली कार

इस कार में तीन ही पहिये लगे हैं और कार में पीछे की तरफ एक पहिया है जो इसे रफ्तार देता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: कार के AC की कूलिंग हो गई कम, इस तरह पाएं गर्मी से राहत