Feb 06, 2025
अनंत अंबानी, एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं।
Credit: Instagram (mr__sheikh0016)
हाल ही में इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Credit: Instagram (mr__sheikh0016)
इस वीडियो में अनंत अंबानी का काफिला और उनमें शामिल एक से बढ़कर एक शानदार कारें दिख रही हैं।
Credit: Instagram (mr__sheikh0016)
अनंत अंबानी के काफिले में 10 टोयोटा फॉर्च्यूनर कारें नजर आ रही हैं। एक फॉर्च्यूनर की कीमत लगभग 45 लाख रुपये है और इस तरह अनंत के काफिले में 4 करोड़ 50 लाख कीमत की सिर्फ फॉर्च्यूनर कारें मौजूद हैं।
Credit: Instagram (mr__sheikh0016)
फॉर्च्यूनर के साथ ही अनंत अंबानी के काफिले में 2 रेंज रोवर कारें भी शामिल हैं। एक रेंज रोवर की कीमत लगभग 2 करोड़ है और इस तरह लगभग 4 करोड़ की कीमत की सिर्फ रेंज रोवर कारें शामिल हैं।
Credit: Instagram (mr__sheikh0016)
अनंत अंबानी खुद रोल्स रॉयस कलिनन कार में सवार हैं जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है।
Credit: Instagram (mr__sheikh0016)
हालांकि अनंत अंबानी के काफिले में और भी कारें नजर आती हैं लेकिन अगर सिर्फ ऊपर बताई गई कारों की कीमत ही जोड़ लें तो यह लगभग 16 करोड़ रुपये है।
Credit: Instagram (mr__sheikh0016)
अन्य कारों के साथ ही अनंत अंबानी के काफिले में MG ग्लॉस्टर कार भी मौजूद है जिसकी कीमत 45 लाख - 50 लाख रुपये है।
Credit: Instagram (mr__sheikh0016)
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स