Jan 13, 2025

5 करोड़ की नई कार तो ट्रेलर, एंजेल ब्रोकिंग के मालिक का गैराज सुपरहिट

Anshuman Sakalley

मैकलेरेन 720एस

दिनेश ठक्कर को लग्जरी कारों में बड़ी दिलचस्पी है और उन्होंने अपने लिए अब नई मैकलेरेन की 720 एस स्पोर्ट्स कार खरीदी है। ये बेहद खूबसूरत और दमदार कार है।

Credit: Instagram/Dinesh-Thakkar

2025 Bajaj Pulsar RS200

5 करोड़ की कार

दिनेश ने हाल में जो मैकलेरेन 720एस खरीदी है उसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.65 करोड़ रुपये है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 5 करोड़ से भी ज्यादा तक जाती है।

Credit: Instagram/Dinesh-Thakkar

लैंबॉर्गिनी स्टेराटो

एंजेल ब्रोकिंग के सीईओ दिनेश ठक्कर को बिजनेस जितना ही शौक लग्जरी और स्पोर्ट्स कारों में भी है। इन्होंने हाल में लैंबॉर्गिनी की स्टेराटो कार खरीदी है।

Credit: Instagram/Dinesh-Thakkar

बीएमडब्ल्यू आई7

दिनेश ठक्कर के आलीशान कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू की आई7 इलेक्ट्रिक सेडान शामिल है। ये बेहद आरामदायक लग्जरी कार है।

Credit: Instagram/Dinesh-Thakkar

पॉर्श तायकान टर्बो एस

2.43 करोड़ रुपये कीमत वाली पॉर्श की तायकान टर्बो एस शानदार लुक वाली स्पोर्ट्स कार है। ये कार बहुत दमदार इंजन से लोडेड है।

Credit: Instagram/Dinesh-Thakkar

मर्सिडीज बेंज ईक्यूई

मर्सिडीज बेंज की इलेक्ट्रिक एसयूवी ईक्यूई भी दिनेश ठक्कर ने अपने कार कलेक्शन में जोड़ी है। ये हाइटेक फीचर्स वाली आरामदायक कार है।

Credit: Instagram/Dinesh-Thakkar

फरारी 488 पिस्ता

दिनेश ठक्कर के बेमिसाल कार कलेक्शन में बहुत सी कारें हैं, इनमें से कुछ चुनिंदा हम यहां दिखा रहे हैं। इनमें से एक फरारी की 488 पिस्ता भी है।

Credit: Instagram/Dinesh-Thakkar

एएमजी जीटीआर ब्लैक सीरीज

बेहद खूबसूरत लुक और तूफानी रफ्तार वाले इंजन से लोडेड मर्सिडीज बेंज एएमजी जीटीआर ब्लैक सीरीज भी दिनेश ठक्कर के कलेक्शन में आती है।

Credit: Instagram/Dinesh-Thakkar

मर्सिडीज बेंज जी63 एएमजी

दिनेश ठक्कर के कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज जी63 एएमजी भी शामिल है। ये दमदार लग्जरी एसयूवी है जो भारत में खूब पसंद की जाती है।

Credit: Instagram/Dinesh-Thakkar

लैंबॉर्गिनी उरुस

भारतीय सेलेब्स की फेवरेट कारों में एक लैंबॉर्गिनी उरुस भी इनके कार कलेक्शन में अपनी जगह बनाए हुए है। ये बेहद हॉट और दमदार कार है।

Credit: Instagram/Dinesh-Thakkar

Thanks For Reading!

Next: भलाई का इनाम! एक्सीडेंट में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25,000