May 29, 2024
बिल्ड यॉर ड्रीम्स (BYD), चीनी कार निर्माता कंपनी है और कुछ समय पहले भारत में अपनी सेडान कार लॉन्च की है।
Credit: Times-Now-Digital
कंपनी की इस सेडान का नाम Seal है और इसकी कीमत 41-53 लाख रुपये के बीच है।
Credit: Times-Now-Digital
हाल ही में खुद को दिवालिया घोषित कर चुके अनिल अंबानी ने यह कार खरीदी है।
Credit: Times-Now-Digital
अन्य प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान कारों के मुकाबले यह कार काफी कम कीमत में काफी शानदार फीचर्स प्रदान करती है।
Credit: Times-Now-Digital
भारत में इस कार के तीन वेरिएंट्स आते हैं जिन्हें सील डायनामिक, सील प्रीमियम और सील परफॉरमेंस का नाम दिया गया है।
Credit: Times-Now-Digital
एक चार्ज में सील डायनामिक 510 km, सील प्रीमियम 650 km और सील परफॉरमेंस 580 km की दूरी तय कर सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
सील में आपको काफी लग्जरी प्रीमियम देखने को मिलता है और सिंपल होने के साथ यह काफी मॉडर्न भी है।
Credit: Times-Now-Digital
सील कार को 5 स्टार रेटिंग भी मिली हुई है और इसमें ADAS के साथ 9 एयरबैग्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More