May 29, 2024

​अंबानी ने खरीदी चीन की इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 50 लाख में प्रीमियम फीचर्स

Pawan Mishra

BYD की कार

बिल्ड यॉर ड्रीम्स (BYD), चीनी कार निर्माता कंपनी है और कुछ समय पहले भारत में अपनी सेडान कार लॉन्च की है।

Credit: Times-Now-Digital

Seal सेडान कार

कंपनी की इस सेडान का नाम Seal है और इसकी कीमत 41-53 लाख रुपये के बीच है।

Credit: Times-Now-Digital

दिवालिया अंबानी ने खरीदी

हाल ही में खुद को दिवालिया घोषित कर चुके अनिल अंबानी ने यह कार खरीदी है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार फीचर्स से लैस

अन्य प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान कारों के मुकाबले यह कार काफी कम कीमत में काफी शानदार फीचर्स प्रदान करती है।

Credit: Times-Now-Digital

तीन वेरिएंट्स

भारत में इस कार के तीन वेरिएंट्स आते हैं जिन्हें सील डायनामिक, सील प्रीमियम और सील परफॉरमेंस का नाम दिया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

जबरदस्त रेंज

एक चार्ज में सील डायनामिक 510 km, सील प्रीमियम 650 km और सील परफॉरमेंस 580 km की दूरी तय कर सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​लग्जरी लैस कैबिन

सील में आपको काफी लग्जरी प्रीमियम देखने को मिलता है और सिंपल होने के साथ यह काफी मॉडर्न भी है।

Credit: Times-Now-Digital

सेफ्टी में दमदार

सील कार को 5 स्टार रेटिंग भी मिली हुई है और इसमें ADAS के साथ 9 एयरबैग्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: ‘पंचायत’ में पैशन-प्लस से चलते हैं ‘सचिव-जी’, असल में हैं करोड़ों की कारों के मालिक