Apr 24, 2024

​अनुपमा, वनराज या फिर अनुज, किसके गैराज में है ज्यादा कीमती कारें

Pawan Mishra

​फिर से टॉप पर अनुपमा

एक बार फिर अनुपमा, सीरियल्स की TRP रेटिंग में टॉप पर पहुंच गया है।

Credit: Times-Now-Digital

अनुपमा, वनराज और अनुज

अनुपमा का किरदार रुपाली गांगुली, वनराज का किरदार सुधांशु पाण्डेय और अनुज का किरदार गौरव खन्ना निभाते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

रूपाली गांगुली

अनुपमा की भूमिका एक्ट्रेस रूपाली गांगुली निभाती हैं और उनके गैराज में मर्सिडीज GLE और थार जैसी कारें मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

सबसे महंगी कौन सी

रूपाली गांगुली के गैराज में शामिल सबसे महंगी कार मर्सिडीज GLE है जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये।

Credit: Times-Now-Digital

गौरव खन्ना

एक्टर गौरव खन्ना अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाते हैं और उनके पास ऑडी की A6 सेडान मौजूद है।

Credit: Times-Now-Digital

लग्जरी लोडेड सेडान

एक्टर गौरव खन्ना के पास मौजूद ऑडी A6 लग्जरी सेडान की कीमत भारत में 70 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

वनराज उर्फ सुधांशु

सुधांशु पांडेय के गैराज में ऑडी A5 और BMW X6 कारें मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

ज्यादा कीमती

सुधांशु के गैराज में मौजूद BMW की लग्जरी 5 सीटर SUV X6 की कीमत लगभग 1.06 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: SRK की फिल्म के गाने पर डांस कर छाया एक्टर, गैराज में मर्सिडीज-लैंबॉर्गिनी सबकुछ