Jan 6, 2025

40 लाख की बाइक चलाते दिखे अनुराग ठाकुर, सोशल मीडिया पर बिखेरा जलवा

Anshuman Sakalley

लोकसभा सदस्य हैं अनुराग

अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश से आते हैं और इस समय भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा सदस्य हैं। इन्होंने हाल में राइडर म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लिया।

Credit: Instagram

New Hyundai Creta EV Range

40 लाख की बाइक चलाई

अनुराग ठाकुर का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो 40 लाख रुपये कीमत वाली हार्ली-डेविडसल मोटरसाइकिल चलाते नजर आ रहे हैं।

Credit: Instagram

रोड ग्लाइड स्पेशल क्रूजर

अनुराग ने जो बाइक इस म्यूजिक फेस्टिवल से पहले चलाई है वो हार्ली-डेविडसन रोड ग्लाइड स्पेशल क्रूजर है। ये शानदार लुक और दमदार इंजन से लैस है।

Credit: Instagram

सभी गियर्स के साथ राइड

एक इवेंट में अनुराग ठाकुर ने पूरे राइडिंग गियर्स के साथ मोटरसाइकिल चलाई है। ये असल में 8 और 9 फरवरी 2025 को होने वाले फेस्ट का फ्लैगशिप इवेंट था।

Credit: Instagram

गाड़ियों से बहुत लगाव

अनुराग ठाकुर को गाड़ियों में बहुत दिलचस्पी है और इनका कार कलेक्शन भी जोरदार है। अनुराग इस बाइक को चलाते समय काफी सधे हुए राइडर दिखे।

Credit: Instagram

बहुत दमदार है बाइक

हार्ली-डेविडसन रोड ग्लाइड स्पेशल के साथ कंपनी ने 1868 सीसी का ट्विन सिलेंडर इंजन दिया है। ये दमदार इंजन 92.5 बीएचपी ताकत और 158 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Instagram

अगला हिस्सा सबसे धांसू

हार्ली-डेविडसन की इस मोटरसाइकिल में आपको सिर्फ दमदार इंजन ही नहीं, शानदार लुक भी मिलता है। खासतौर पर इसका अगला हिस्सा और भी तगड़ा है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: पेट्रोल पंप पर अब ‘जंप ट्रिक’ से चल रही ठगी, ऐसे पकड़ में आएगी चीटिंग