Dec 27, 2023

सलमान पर भारी छोटे भाई अरबाज, कारों का कलेक्शन तगड़ा

Anshuman Sakalley

रेंज रोवर वोग

अरबाज खान के पास लैंड रोवर रेंज रोवर वोग एसयूवी है जो ना सिर्फ दमदार है, बल्कि शानदार केबिन के साथ आती है।

Credit: Twitter

Suneil Shetty MG Comet

कीमत

सलमान खान के भाई अरबाज की इस जबर्दस्त ऑफ-रोडर एसयूवी की कीमत करीब 2.20 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

New Creta Launch Date

टोयोटा लैंड क्रूजर

अरबाज खान के गैराज में टोयोटा लैंड क्रूजर की खास जगह है। ये दमदार एसयूवी कभी-कभी सलमान भी इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Twitter

आलीशान केबिन

अरबाज खान की टोयोटा लैंड क्रूजर का केबिन आलीशान और आरामदायक है, इसकी कीमत करीब 1.60 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

दूसरी बार दूल्हा बने अरबाज खान के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज सेडान भी शामिल है। इसका केबिन शानदार है।

Credit: Twitter

इंजन

अरबाज की इस सेडान में 2998 सीसी का पावरफुल इंजन लगा है। ये कार को तेजी से रफ्तार देने जरा भी देर नहीं लगाता।

Credit: Twitter

अरबाज खान

अरबाज खान के गैराज में शानदार कारें मौजूद हैं जिनमें लग्जरी एसयूवी से लेकर आलीशान सेडान तक शामिल हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: राजामौली का कार कलेक्शन देख लुंगी डांस करेगा पूरा साउथ, गजब है गैराज