Jan 4, 2023

नंबर प्लेट देखते ही पहचान जाएंगे कौन है कार का मालिक

Anshuman Sakalley

मर्सिडीज मायबाक एस650

अशनीर ग्रोवर को कारें काफी पसंद हैं और उनकी खासी दिलचस्पी भी इसी चीज में है. अशनीर के पास मर्सिडीज की शानदार मायबाक एस650 है जो दिखने में बेहद खूबसूरत और दमदार है.

Credit: Social-Media

अशनीर के नाम पर गाड़ी का नंबर

अशनीर ग्रोवर ने अपनी इस आलीशान और खास कार के लिए नंबर भी खास लिया है. इस कार पर अंग्रेजी में अशनीर जी लिखा है जिसे देखते ही समझ आ जाता है कि ये किसकी कार है.

Credit: Social-Media

कीमत के हिसाब का इंटीरियर

दिखने में ये कार बाहर से जितनी खूबसूरत है, उनकी ही आलीशान अंदर से भी है. मर्सिडीज-बेंज मायबाक एस650 की एक्सशोरूम कीमत 2.5 करोड़ रुपये है और कीमत के हिसाब से बेहद आरामदायक केबिन इसे मिला है.

Credit: Social-Media

पॉर्श केमैन भी कलेक्शन का हिस्सा

अशनीर ग्रोवर के कार कलेक्शन में मर्सिडीज मायबाक एस650 के बाद इस शानदार कार का नंबर आता है. पॉर्श केमैन कंपनी की सबसे खूबसूरत 2-डोर कारों में एक है जिसके साथ दमदार इंजन दिया गया है.

Credit: Social-Media

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 350

अशनीर के कार कलेक्शन में शामिल ये इकलौती एसयूवी बताई जाती है जिसका नाम मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 350 है. ये कंपनी की ओर से भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा्र बेची जाने वाली लग्जरी 7-सीटर एसयूवी है.

Credit: Social-Media

अशनीर की फैमिली कार ऑडी ए6

अशनीर ग्रोवर के जोरदार कार कलेक्शन का हिस्सा ऑडी ए6 काफी समय से बनी हुई है. इस कार को दुनियाभर में पिछली सीट्स पर मिलने वाले आराम के लिए जाना जाता है.

Credit: Social-Media

फोर्ड ब्रॉन्को बनेगी अगली गाड़ी?

अशनीर ने हाल में विदेश यात्रा के दौरान नई फोर्ड ब्रॉन्को के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड की है जिसे देखते ही आपको भी दिल खुश हो जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये उनके कार कलेक्शन का हिस्सा बनेगी.

Credit: Social-Media

विंटेज कारों से भी बड़ा लगाव

मशहूर उद्यमी अशनीर ग्रोवर को ना सिर्फ लग्जरी या स्पोर्ट्स, बल्कि विंटेज कारों से भी बहुत लगाव है. वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी फोटोज अपलोड करते रहते हैं.

Credit: Social-Media

छोटे साइज की विंटेज कार

अशनीर के पास भले ही ये कार नहीं है, लेकिन इसकी फोटो उन्होंने पोस्ट की है. डीसी एक्जिबिशन में दिखी ये छोटे साइज की विंटेज कार दिखने में शानदार है.

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: हेलमेट मैन ऑफ इंडिया राघवेंद्र कुमार की कहानी, जिन्होंने समाज सेवा के लिए बेच दिया अपना घर