Jan 17, 2023
यूपी के ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल्स देखने को मिलीं।
Credit: -
फ्यूल और इलेक्ट्रिक मोटर बाइक्स के बीच एक अलहदा मोटरसाइकिल थी, जो पूरी तरह से क्रिएटिविटी का कमाल है।
Credit: -
फिल्म घोस्ट राइडर में दिखाई गई क्रूजर बाइक से मिलती-जुलती इस मोटरसाइकिल को कबाड़ से बनाया गया है।
Credit: -
"रॉयल हब" के बैनर तले इसे नीरज और ऋषभ नाम के दो युवकों ने बनाया है। उन्होंने इसके लिए पहले कबाड़ जुटाया था।
Credit: -
दोनों ने पिछले साल अपने ब्रांड के प्रचार के लिए यह बाइक बनाई थी और इसके लिए उन्होंने किलो के भाव से कबाड़ खरीदा था।
Credit: -
उन्होंने इसमें असल के टायर, चेन और टैंक का यूज किया है। रोचक बात है कि यह बाइक 20 दिन में तैयार की गई थी।
Credit: -
नीरज और ऋषभ ने टाइम्स नाउ नवभारत को बताया- इस बाइक को बनाने में 55 हजार रुपए का खर्चा आया था।
Credit: -
Thanks For Reading!
Find out More