Jan 17, 2023

यह है क्रिएटिविटी का कमाल! कबाड़ से बना दी क्रूजर बाइक

Medha Chawla

ऑटो एक्सपो में दिखा यह नमूना

यूपी के ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल्स देखने को मिलीं।

Credit: -

शोबाजी के लिहाज़ से है सच में कमाल!

फ्यूल और इलेक्ट्रिक मोटर बाइक्स के बीच एक अलहदा मोटरसाइकिल थी, जो पूरी तरह से क्रिएटिविटी का कमाल है।

Credit: -

लुक बिल्कुल "फिल्मी बाइक" जैसा

फिल्म घोस्ट राइडर में दिखाई गई क्रूजर बाइक से मिलती-जुलती इस मोटरसाइकिल को कबाड़ से बनाया गया है।

Credit: -

'किलो के भाव खरीदा था कबाड़'

"रॉयल हब" के बैनर तले इसे नीरज और ऋषभ नाम के दो युवकों ने बनाया है। उन्होंने इसके लिए पहले कबाड़ जुटाया था।

Credit: -

किस वजह से बनाई गई यह मोटरसाइकिल?

दोनों ने पिछले साल अपने ब्रांड के प्रचार के लिए यह बाइक बनाई थी और इसके लिए उन्होंने किलो के भाव से कबाड़ खरीदा था।

Credit: -

...तो बनाने में लगा था इतना समय

उन्होंने इसमें असल के टायर, चेन और टैंक का यूज किया है। रोचक बात है कि यह बाइक 20 दिन में तैयार की गई थी।

Credit: -

लागत भी जान लीजिए...

नीरज और ऋषभ ने टाइम्स नाउ नवभारत को बताया- इस बाइक को बनाने में 55 हजार रुपए का खर्चा आया था।

Credit: -

Thanks For Reading!

Next: मिलेगा इतना सस्ता पेट्रोल, आ जाएगी 90 के दशक की याद