Jan 25, 2024

दान में देते हैं अरबों रुपये और खुद सेकेंड हैंड कार से चलते हैं अजीम प्रेमजी

Anshuman Sakalley

अजीम प्रेमजी

देश की नामी आईटी कंपनी विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी भारत के बड़े दानियों में एक हैं, लेकिन कार कलेक्शन सादा है।

Credit: X

New Hero Mavrick 440

फोर्ड एस्कॉर्ट

फोर्ड एस्कॉर्ट अजीम प्रेमजी की पहली कारों में एक थी जिसे उन्होंने करीब 9 साल तक इस्तेमाल किया।

Credit: X

New Hero Xtreme 125R

पसंदीदा कार

भारत में इस शानदार कार का एक समय जलवा था, फोर्ड ने महिंद्रा के साथ मिलकर भारत के लिए इसे बनाया था।

Credit: X

टोयोटा कोरोला

देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी के मालिक अजीम प्रेमजी के कार कलेक्शन में टोयोटा कोरोला शामिल है।

Credit: X

ज्यादा बिकने वाली

टोयोटा कोरोला दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, अन्य कारों के मुकाबले इसका परफॉर्मेंस जोरदार है।

Credit: X

मर्सिडीज बेंज ई-क्लास

रोजाना करोड़ों दान करने वाले इस बिजनेसमैन के पास मर्सिडीज बेंज ई- क्लास की लग्जरी सेडान भी मौजूद है।

Credit: X

सेकेंड हैंड खरीदी

अजीम प्रेमजी ने मर्सिडीज की ये कार सेकेंड हैंड खरीदी थी, ये सेडान यूज्ड होने के बावजूद बहुत अच्छी कंडिशन में थी।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: 400 KM से ज्यादा रेंज और लग्जरी कार वाले फीचर्स, कीमत बस कुछ लाख