Jul 18, 2024
बजाज भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है और इसकी बाइक्स को देश भर में काफी पसंद किया जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
बजाज की अन्य बाइक्स के साथ ही पल्सर सीरीज की बाइक्स भी भारत में काफी पसंद की जाती हैं।
Credit: Times-Now-Digital
बजाज ने बाइक्स को कस्टमर्स तक पहुंचाने के लिए काफी महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है और अब पल्सर अमेजन पर भी बिक रही है।
Credit: Times-Now-Digital
बजाज की पल्सर 125 बाइक अमेजन पर मिल रही है और आप इसे घर से ही बुक कर सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
पल्सर 125 खरीदने के लिए सबसे पहले अमेजन की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाएं।
Credit: Times-Now-Digital
इसके बाद शॉप बाय कैटेगरी के ऑप्शन को चुनें और यहां जाकर कर, मोटरबाइक और इंडस्ट्रियल के ऑप्शन ओअर क्लिक करें।
Credit: Times-Now-Digital
इसके बाद पेट्रोल मोटरसाइकिल/बाइक का ऑप्शन चुनें जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
Credit: Times-Now-Digital
इसके बाद आप पल्सर 125 बाइक को चुनें और पेमेंट का ऑप्शन चुनने के बाद आप बाइक खरीद सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More